राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले 70 वाहनों के काटे चालान - sumerpur news

पाली में सुमेरपुर थाना पुलिस ने यातायात नियमों के तहत कार्रवाई करते हुए 70 वाहनों के चालान काटे हैं. साथ ही वाहन चालकों को वाहन चलाने से संबंधित नियमों को लेकर हिदायत भी दी.

सुमेरपुर थाना पुलिस 70 वाहनों के काटा चालान

By

Published : Jun 11, 2019, 10:15 PM IST

सुमेरपुर (पाली).सुमेरपुर थाना पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना और वाहनों के कागजात नहीं होने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए करीब 70 वाहनों के चालना काटे.

यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले 70 वाहनों के काटे चालान

सुमेरपुर थानाधिकारी गौतम जैन के निर्देशन में पुलिस थाने के बाहर आने-जाने वाहनों की जांच को लेकर विशेष अभियान चलाया गया. जांच के दौरान बिना हेलमेट, लाइसेंस, वाहनों के अधूरे कागजात और यातायात नियमों की अवहेलना करने पर 70 दोपहिया व चौपहिया वाहनों के चालान काटे.

इस मौके पर थानाधिकारी ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने, दो से अधिक सवारी नहीं बैठाने, वाहन के कागजात और स्वयं का लाइसेंस हमेशा साथ रखने व तेज गति से वाहन नहीं चलाने की हिदायत दी. कार्रवाई के दौरान एएसआई हुकम सिंह, कांस्टेबल सुनील कुमार, प्रेमचंद, ओमाराम और परताराम मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details