पाली.सरकार की ओर से आम जनता को राहत देने के लिए विभिन्न योजनाओं के लिए लाखों-करोड़ों का बजट किया जाता है. सरकार द्वारा जारी बजट लोगों की राहत के लिए पूरी तरह से उपयोग में लाया जा रहा है या नहीं, इस पर कई बार संशय बना रहता है.
पाली में एक ऐसा ही मामला ईटीवी भारत की टीम ने उजागर किया है. पाली में देवनारायण योजना के तहत सरकार ने पाली के जोधपुर रोड स्थित घूमती के पास में इस हॉस्टल का निर्माण देवनारायण योजना के तहत किया गया था.
इस हॉस्टल को बनाने के लिए ₹82,00,000 रुपये का बजट जारी किया था. हॉस्टल तय समय पर बनकर तैयार भी हो गया. लेकिन, यहां हैरानी की बात ये है कि इस हॉस्टल को बने 7 साल हो चुके हैं, लेकिन, इसमें एक भी छात्र ने आज तक प्रवेश नहीं लिया.
सभी सुविधाओं से युक्त ये हॉस्टल....
वैसे तो इस हॉस्टल का निर्माण 21 जनवरी, 2013 को पूरा हो गया था. लेकिन लापरवाही का आलम ये है कि आज तक इस हॉस्टल का उद्घाटन भी नहीं हो पाया. हॉस्टल में छात्रों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. हॉस्टल में 10 कमरे हैं, इसके अलावा शौचालय, रसोईघर और लाइब्रेरी भी है.