जैतारण (पाली). जैतारण क्षेत्र में चली आंधी से लांबिया गांव में चापाजी गौशाला में लगे टीन शेड टूट गए. टीन शेड टूटने से 6 से ज्यादा गोवंश घायल हो गए. यही नहीं रैगरो के मोहल्ला में बिजली का पोल भी गिर गया. गनीमत रही कि उस समय बिजली गुल थी.जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
दरअसल, पाली के जैतारण क्षेत्र में गुरुवार को तेज आंधी चली. जिसके चलते लोगों का नुकसान हो गया. कहीं टीन शेड टूट कर गिर गए, तो कहीं बिजली के पोल गिर गई. तेज हवाओं के साथ कई घरों पर लगे लोहे के शेड उड़ गए. आंधी इतनी तेज थी कि कई मार्गों पर पेड़ टूटकर गिर गए. जिससे रास्ते बंद हो गए. आंधी से गिरे पोल के कारण लांबिया क्षेत्र में गुरुवार दोपहर तक बिजली सुचारू नहीं हो पाई. जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
पिछले कई दिनों से तेज गर्मी और उमस के कारण लोग परेशान थे. ऐसे में बुधवार देर रात जैतारण के लांबिया, कालू सहित आसपास के गांवों में हुई जमकर बारिश से लोगों को राहत मिली. वहीं दूसरी ओर मगरा क्षेत्र में अभी तक बारिश नहीं होने से किसानों में मायूसी छाई हुई है.