सुमेरपुर (पाली).28 जून की दोपहर को एक महिला को बहला फुसला कर उसके कानो में पहने सोने के झुमकों को ले जाने वाली गिरोह का सुमेरपुर पुलिस ने फर्दाफाश करते हुए दो जनों को गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरोह के चार सदस्य अभी फरार है, जिसमें एक महिला भी शामिल है. पुलिस के अनुसार सुमेरपुर में गत 28 जून की दोपहर को खिवान्दी निवासी मोहनी देवी पत्नी मोतीलाल घांची शिवगंज से वापस सुमेरपुर आने के दौरान दो युवकों ने उसके साथ धोखाधड़ी कर सोने के झुमके लेकर फरार हो गए. इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों सहित अन्य सूत्रों के जरिए इसका पता लगाया.
सुमेरपुर में महिलाओं के साथ धोखाधड़ी करने वाले गैंग का पर्दाफाश
शुक्रवार पुलिस ने को बुजुर्ग महिलाओं के साथ धोखाधड़ी करने वाली इस गेंग का फर्दाफाश करते हुए गिरोह के सरगना जालोर जिले के रामसीन के पास तवाव निवासी गंगाराम वागरी पुत्र डूंगाराम और उसके साथी को दिल्ली के नेगमपुर निवासी हिराराम पुत्र भूराराम वागरी को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक सेंटो कार भी जब्त की गई है. इस मामले में अभी अन्य आरोपित सुरेश ,सूरज ,भाया और महिला शांति की तलाश जारी है.
आरोपियों ने इन जगह की थी वारदातें
गिरोह ने पाली जिले के सुमेरपुर, तखतगढ़, फालना, सिरोही जिले के पिण्डेवाड़ा, शिवंगज, आबुरोड तथा जालोर जिले के सांचौर और आहौर में भी महिलाओं के जेवरात लूटने की घटना कबुल की है. पुलिस ने संबंधित थाना पुलिस को इस गिरोह के बारे में जानकारी देकर सुचना दी है.
वारदात करने का तरीका
घरेलु सामान बेचने वाले दंपनी ने गिरोह बनाया. जिसमें अपने रिश्तेरदारों को भी गिरोह में शामिल कर लिया. जालोर जिले के रामसीन के तवाव गांव का 45 वर्षीय गंगाराम वागरी और उसकी पत्नी शांति अपने चार रिश्तेनदारों की मदद से रैकी कर अकेली बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाते रहे. आरोपी महिलाओं का घेरा बना बातों में उलझा कर चोरी लुट की घटनाओं से बचने के लिए गहने पहन कर नहीं घूमने की हिदायते देते. बातों में उलझा कर गैंग की महिला साइड में ले जाकर महिलाओं की कंठी, टोटीयां और झुमके उतरवाकर रूमाल में बंधवाते और मौका पाकर भाग जाते.
टीम ने किया पर्दाफाश
सुमेरपुर थाना प्रभारी गौतम जैन, हैड कांस्टेबल चुनाराम, कांस्टेबल भंवरलाल, सांवलाराम, प्रेमचन्द, टीकमचन्द, साइबर सेल के पदमाराम की सराहनिय भूमिका के चलते टीम को पाली एसपी द्वारा प्रशंसा-पत्र दिया जाएगा.