पाली.भारत के जाने-माने क्रिकेटर हरभजन सिंह की ओर से पाली पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी की सराहना की गई है. लॉकडाउन के दौरान लोगों को अपने घरों में रहने की पालना करवाने में सफल होने के लिए कोटोकी को दिया जाने वाला बधाई का संदेश सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. इस संदेश में हरभजन सिंह की ओर से राहुल कोटोकी को बड़े भाई मानते हुए उन्हें इस आपात काल में की जा रही मेहनत को लेकर सैल्यूट किया गया है.
इसी को लेकर पाली पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने अपने जवाब में हरभजन सिंह को धन्यवाद कहा है. साथ ही उन्होंने हरभजन सिंह से वादा किया है कि पाली में जो यह आपात स्थिति फैली हुई है. उसको वह जल्द से जल्द नियंत्रण करने के लिए पूरे पुलिस बल का सकारात्मक प्रयोग करेंगे. उन्होंने इस धन्यवाद में बताया है कि उनके साथ उनका पूरा पुलिस बल तैयारी से खड़ा है और हर संभव प्रयास कर रहा है कि पाली में लोगों को लॉकडाउन की पालना करवाई जाए.