राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

क्रिकेटर हरभजन सिंह ने की पाली एसपी की सराहना - कोटोकी के मेहनत की सराहना

भारतीय क्रिकेट टीम के जाने-माने गेंदबाज हरभजन सिंह की ओर से पाली पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी की सराहना की गई है, जिसका संदेश आजकल सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. इस संदेश में हरभजन सिंह ने कोटोकी के मेहनत की सराहना की है.

पाली समाचार, pali news
पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह

By

Published : May 19, 2020, 7:00 PM IST

Updated : May 19, 2020, 8:22 PM IST

पाली.भारत के जाने-माने क्रिकेटर हरभजन सिंह की ओर से पाली पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी की सराहना की गई है. लॉकडाउन के दौरान लोगों को अपने घरों में रहने की पालना करवाने में सफल होने के लिए कोटोकी को दिया जाने वाला बधाई का संदेश सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. इस संदेश में हरभजन सिंह की ओर से राहुल कोटोकी को बड़े भाई मानते हुए उन्हें इस आपात काल में की जा रही मेहनत को लेकर सैल्यूट किया गया है.

पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने की पाली एसपी की सराहना

इसी को लेकर पाली पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने अपने जवाब में हरभजन सिंह को धन्यवाद कहा है. साथ ही उन्होंने हरभजन सिंह से वादा किया है कि पाली में जो यह आपात स्थिति फैली हुई है. उसको वह जल्द से जल्द नियंत्रण करने के लिए पूरे पुलिस बल का सकारात्मक प्रयोग करेंगे. उन्होंने इस धन्यवाद में बताया है कि उनके साथ उनका पूरा पुलिस बल तैयारी से खड़ा है और हर संभव प्रयास कर रहा है कि पाली में लोगों को लॉकडाउन की पालना करवाई जाए.

पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का संदेश

पढ़ें- कोरोना विस्फोटः पाली में 69 नए पॉजिटिव मरीज आए सामने, अब आंकड़ा 201

पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने बताया कि गंगानगर में एसपी कार्यकाल के दौरान भारत के जाने-माने गेंदबाज हरभजन सिंह के साथ उनकी अच्छी दोस्ती हुई थी. उस समय से हरभजन सिंह उन्हें बड़े भाई के रूप में मानते हैं. ऐसे में उनकी ओर से पाली में किए जा रहे प्रयासों के चलते उन्होंने उन्हें बधाई देने के लिए इस संदेश को वायरल किया था. साथ ही एसपी राहुल कोटोकी ने बताया कि यह संदेश सिर्फ मेरे लिए नहीं पाली में तैनात हर पुलिसकर्मी के लिए है और इसी संदेश से पाली के पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी और भी बेहतर तरीके से निभाएंगे.

Last Updated : May 19, 2020, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details