पाली.सुमेरपुर एसडीएम, विधायक जोराराम और पुलिस प्रशासन ने ढोला गांव में जाने के सभी मार्ग बंद कर दिए हैं. वहां के लोगों को अपने घरों में ही रहने की हिदायत दे दिए. इसको लेकर ढोला गांव में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था पुलिस द्वारा भी की गई है. वहीं मेडिकल विभाग ने भी अलर्ट होते हुए ढोला में सभी घरों में सर्वे शुरू कर दिया है.
हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों ने अभी तक पॉजिटिव रिपोर्ट के बारे में खुलासा नहीं किया है. लेकिन प्रशासन की ओर से जिस प्रकार से ढोला को पूरी तरह से बनाया गया है. उससे यह स्थिति स्पष्ट हो चुकी है.
जिला कलेक्ट्रेट दिनेश चंद्र जैन ने बताया है कि ढोला में मिले संदिग्ध मरीज के लक्षण पूरी तरह से कोरोना वायरस के स्पष्ट हो चुके हैं. हालांकि अभी तक उसकी मेडिकल रिपोर्ट नहीं आई है. लेकिन उसके पॉजिटिव लक्षणों को देखते हुए ढोला गांव को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है. साथ ही वहां से लोगों को अब अपने घरों में रहने की हिदायत दे दी गई है. इसके लिए वहां प्रशासनिक अधिकारियों को नियुक्त कर दिया गया है. साथ ही मेडिकल टीम घर-घर सर्वे और छिड़काव का कार्य भी शुरू कर दी है. पुलिस प्रशासन की ओर से वहां पर अब लोगों को धारा 144 की पालना करवाने के लिए भी तैनात कर दिया गया है.