पाली. जिला मुख्यालय स्थित कलक्टेट सभागार में संभागीय आयुक्त राजेश शर्मा ने मंगलवार को जिलास्तरीय समीक्षा बैठक में जनकल्याणकारी योजनाओं में हासिल की गई प्रगति की जानकारी लेकर विभिन्न योजनाओं में शेष रहे लक्ष्य जल्द हासिल करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से संचालित की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं में निचले स्तर तक के व्यक्तियों को इनका लाभ आवश्यक रूप से पहुंचना चाहिए. तभी योजनाओं के संचालन की सार्थकता साबित हो सकेगी.
संभागीय आयुक्त शर्मा ने संभाग के विभिन्न जिलों समेत पाली में लगातार बढ़ रहे कोविड मरीजों को लेकर सैम्पलिंग की गति बढाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सैम्पलिंग की गति बढने से नये कोविड मरीजों को जल्द उपचार मिल सकेगा. बाहर से आने वाले लोगों की भी सैम्पलिंग आवश्यक है, ताकि समय रहते उनमें बीमारी की गंभीरता का पता चल सके और उनका उपचार आरंभ हो सके. उन्होंने कहा कि पाली जिले में अब तक वैक्सीनेशन का आंकडा संतोषप्रद है, लेकिन वैक्सीनेशन की गति बढाने की जरूरत है, ताकि सरकार की ओर से चिहिनत की गई श्रेणियों के लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज समय पर मिल सके.
संभागीय आयुक्त ने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना और जांच योजना में अब तक हासिल की गई प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने पशुपालन विभाग की ओर से चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में अधिकाधिक प्रगति के लिए जिले के पशुपालकों को अपने पशुओं को विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण के लिए प्रेरित करने की जरूरत बताई. उन्होंने जिले में संचालित गोशालाओं की जानकारी लेकर पशुपालन विभाग द्वारा उंटनी के दूध से निर्मित उत्पादों के लिए एफएसएसएआई के मानकों के अनुरूप बाजार तलाशने के निर्देश दिए.
पढ़ें-पाली: कोरोना महामारी के मद्देनजर प्रवासी राजस्थानियों को लेकर जिला प्रशासन सतर्क
उन्होंने इस क्षेत्र में विभाग की ओर से अब तक किए गए प्रयासों की सराहना की. संभागीय आयुक्त ने समाज कल्याण विभाग की विभिन्न छात्रवति योजनाओं, एससी-एसटी अत्याचार पीडितों को आर्थिक सहायता भुगतान, पालनहार योजना व मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में अब तक हासिल की गई प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने कषि विभाग के 2020-21 के रबी बुवाई लक्ष्यों एवं मौसमी बीमारियों, टिडडी सुरक्षा को लेकर चर्चा की. साथ ही राष्टीय बागवानी मिशन एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के संबंध में प्रगति जांची. आबकारी विभाग ने संभागीय आयुक्त के समक्ष नवजीवन योजना के तहत लाभान्वित परिवारों के संबंध में सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत की.
शर्मा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्कूल भवनों में पीने के पानी के लिए निर्मित टांकों की सफाई की नियमित माॅनिटरिंग के निर्देश दिए. उन्होंने नामांकन एवं छात्रवति भुगतान के साथ आरटीई के भुगतान संबंधी जानकारी ली. उन्होंने खनि विभाग के अधिकारियों को सिलिकोसिस बीमारी से पीडित श्रमिकों के बकाया मामलों में त्वरित भुगतान करवाने को कहा. संभागीय आयुक्त ने आगामी दिनों में गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजलापूर्ति की नियमित माॅनिटरिंग करने के साथ ही सतही जलस्रोतों में उपलब्ध पानी से मांग व खपत के अंतर को दूर करने की कार्ययोजना बनाने को कहा. उन्होंने कहा कि जिले के उन क्षेत्रों में जहां सतही जलस्रोतों से पेयजलापूर्ति मुमकिन नहीं है तथा पेयजल की मांग ज्यादा हो, वहां टैंकरों के माध्यम से पेयजल पहुंचाया जाएं.
संभागीय आयुक्त ने सोजत की मेहंदी के जीआई टैग के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की. उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को पूरे जिले में सुचारू विद्युतापूर्ति के साथ अवैद्य कनेक्शनों की धरपकड करने को कहा. उन्होंने रूडीप को जून अंत तक सीवरेज तथा पानी की लाइन संबंधी कार्य पूर्ण करने को कहा. संभागीय आयुक्त ने सभी सरकारी विभागों के कामों की जानकारी लेकर इस साल के शेष रहे लक्ष्य जल्द हासिल करने के निर्देश दिए.
बैठक में जिला कलक्टर अंश दीप ने पूरे वित्तीय वर्ष में विभिन्न मदों में हासिल की गई भौतिक प्रगति का ब्यौरा प्रस्तुत किया. बैठक में पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रभान सिंह भाटी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रहलाद सहाय नागा, नगर परिषद आयुक्त बजेश राय, यूआईटी के सचिव वीरेन्द्र चैधरी, डीटीओ गजेन्द्र दवे, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी वेदप्रकाश आशिया समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.