पाली.कोरोना बचाव के लिए टीकाकरण का दूसरे चरण का सोमवार को आगाज हो चुका है. इसी के तहत पाली में भी तैयारियां शुरू कर दी गई है. इसको लेकर जिला कलेक्टर अंशदीप ने सोमवार को पाली के सभी उपखंड अधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक ली.
पढ़ेंःपूर्व राजपरिवार सदस्य ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, मुख्य सूचना आयुक्त भी पहुंचे
इस बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को टीकाकरण का लक्ष्य 15 दिन में ही पूरा करने को लेकर निर्देशित किया है. उन्होंने कहा है कि लोगों को प्रतिदिन इस टीकाकरण को लेकर जागरूक किया जाए. ताकि लोग आगे चलकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं और इस टीके को लगवाएं. जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि टीकाकरण के दूसरे चरण में 45 साल से 60 वर्ष के उन लोगों को टीका लगेगा जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त नहीं है.