सोजत (पाली).सोजत प्रशासन की लाख पाबंदियों के बाद भी लोग चोरी छुपे मृत्युभोज करने से बाज नहीं आ रहे हैं.जिले के रेंदड़ी में कोरोना मरीज की मौत के बाद उसका मृत्युभोज करने का मामला सामने आया. मृत्युभोज की सूचना मिलने पर प्रशासन मौके पर पहुंचा और परिवारवालों पर 31 हजार का जुर्माना लगाया है. प्रशासन ने खाना जब्त कर लिया और जरूरतमंदों में बंटवा दिया.
पाली में कोरोना से मौत के बाद मृत्युभोज का आयोजन, प्रशासन ने की कार्रवाई - पाली न्यूज
पाली के सोजत में कोरोना से मौत के बाद मृत्युभोज का आयोजन करने पर तहसीलदार में परिवारवालों पर 31 हजार का जुर्माना लगाया और सारा खाना जब्त कर जरूरतमंदों में बंटवा दिया.
रेंदड़ी गांव के जीवाराम की हाल ही में कोरोना से मौत हो गई थी. लेकिन उसके बाद भी जीवाराम के बेटों चेतन, राणाराम, राजूराम ने 500 लोगों के मृत्युभोज का आयोजन किया. जिसकी सूचना मिलने पर सोजत तहसीलदार दीपक सांखला ने मौके पर पहुंचकर मृत्युभोज का खाना जब्त कर लिया और जरूरतमंदों में वितरित करवा दिया. साथ ही परिवारवालों पर कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन करने पर 31 हजार रुपये का जुर्माना लगाया.
राजस्थान में कोरोना की स्थिति
राजस्थान में रविवार को कोरोना के 904 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कोरोना का कुल आंकड़ा 9,46,346 पर पहुंच गया है. वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 8656 लोगों की मौत हो चुकी है.