पाली. जिला मुख्यालय पर बांगड़ अस्पताल में कोरोना संक्रमित की देखभाल में शनिवार शाम को भारी लापरवाही नजर आई. अस्पताल में भर्ती एक महिला को सीटी स्कैन कराने के लिए भेजने के दौरान हॉस्पिटल स्टाफ ने महिला को खाली ऑक्सीजन सिलेंडर लगा दिया. देखते-देखते महिला की सांसें उखड़ने लगी. परिजनों ने जब सिलेंडर पर ध्यान दिया तो वह पूरी तरह से खाली था. जिसके बाद मरीज के परिजन ने हंगामा खड़ा कर दिया.
जानकारी के अनुसार पाली शहर के वार्ड नंबर पांच के पार्षद कैलाश चौहान की माता कन्हैया देवी पिछले 15 दिनों से सांस की तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती थी. शनिवार को तबीयत ज्यादा खराब होने पर डॉक्टरों ने मरीज की सीटी स्कैन करवाने के लिए कहा. जिस पर पार्षद और उनके परिजन कन्हैया देवी को सिटी करवाने के लिए ले जा रहे थे. इस दौरान वार्ड में कर्मचारी ने छोटे सिलेंडर से मरीज को ऑक्सीजन लगा दी. लेकिन सिलेंडर खाली होने से कुछ ही समय में कन्हैया देवी की सांस उखड़ने लगी.