पाली.जिले में मौसम ने अपना पलटना शुरू कर दिया है. पिछले 2 दिनों से चल रही सर्द हवाओं ने अचानक से तापमान में काफी गिरावट कर दी है. ऐसे में लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से प्रभावित हो चुकी है. वहीं इस मौसम के बदलते स्वरुप के चलते पाली में मौसमी बीमारियों के मरीज भी बढ़ना शुरू हो गया है, जिससे अस्पतालों में मरीजों की कतारें देखने को मिल रही हैं.
वहीं अचानक मौसम में बदलाव के चलते लोग सावधान हो चुके हैं और समस्यां आने पर तुरंत चिकित्सको से संपर्क कर है. साथ ही मौसम विभाग साइट के अनुसार पाली में अगले कई दिनों तक मौसम में और भी गिरावट देखी जाएगी. इसलिए लोगों को इस बदलते मौसम में सावधान रहने को कहा गया है.