पाली.पाकिस्तान से विस्थापित होकर भारत में बसने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को लंबे समय से हिंदुस्तान की नागरिकता का इंतजार है. इसके लिए पाली जिला मुख्यालय पर प्रशासन की ओर से शिविर लगाया गया. जिसमें पाली जिले में निवास कर रहे 88 पाक विस्थापितों ने आवेदन दिया.
पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता के लिए शिविर बता दें, कि पाली में करीब 110 पाक विस्थापित निवास कर रहे हैं. जिनमें से 36 लोगों को भारत की नागरिकता मिल चुकी है.
यह भी पढे़ं-हैदराबाद गैंगरेप-हत्या : तेलंगाना पुलिस के तीन जवान निलंबित, लापरवाही के आरोप
बता दें, कि सरकार की ओर से जयपुर से भेजी गई टीम ने इन सभी लोगों के दस्तावेजों की जांच शुरू की है. सोमवार को दिन भर चलने वाले इस कार्यक्रम में पाली जिले में रहने वाले सभी पाक विस्थापितों के आवेदन लिए गए. इसके बाद भारत सरकार की ओर से दस्तावेजों की जांच की जाएगी और पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता देने की कार्रवाई शुरू की जाएगी.