राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जवाई नदी में फंसे चरवाहों के लिए 'देवदूत' बनकर आई सेना - pali news

पाली जिले के सुमेरपुर में दो गड़रिए जवाई बांध के कैचमेंट एरिया में एक टापू पर फंस गए. जिसके बाद सेना ने 18 घंटों बाद रेस्क्यू किया और 205 बकरियों के साथ दोनों गड़रियों को सुरक्षित वहां से निकाला. बता दें कि बांध का जलस्तर 32 फीट पहुंच गया है.

jawai river,  pali news
जवाई नदी में फंसी 205 बकरियों और दो चरवाहों का सेना ने किया रेस्क्यू

By

Published : Aug 24, 2020, 9:29 PM IST

सुमेरपुर (पाली). जवाई बांध के कैचमेंट एरिया और पहाड़ी क्षेत्र में अच्छी बरसात के बाद से नदी-नाले उफान पर हैं. जिसके चलते 2 चरवाहे अपनी 205 बकरियों के साथ टापू पर फंस गए. जिनका करीब 18 घंटों बाद सेना ने रेस्क्यू कर लिया. रविवार सुबह तक जवाई बांध में केवल 17 फीट पानी था. लेकिन तेज बारिश के बाद अचानक से पानी का स्तर बढ़ गया और जल स्तर 32 फीट पहुंच गया.

जवाई बांध का जलस्तर 32 फीट पहुंच गया है

पढ़ें:झालावाड़: नेवज नदी में फंसे युवक का किया रेस्क्यू, 12 बकरियां बही

सेणा गांव के दो पशुपालक अपनी भेड़, बकरियों को चराने रविवार को कैचमेंट एरिया में चले गए थे. गड़रिए अमुमन शाम को 5, 6 बजे तक घर वापस लौट आते हैं. लेकिन देर रात तक जब वो घर नहीं पहंचे तो परिवार वालों ने उनकी तलाश की. जिसके बाद पता चला की पानी का स्तर बढ़ने से दोनों गड़रिए टापू पर फंस गए हैं. जिसके बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर पर उनको रेस्क्यू करने की कोशिश की, लेकिन पानी इतना ज्यादा था कि सफल नहीं हो सके. उसके बाद परिजनों ने सरपंच और अधिकारियों को टापू पर फंसे होने की सूचना दी. जिसके बाद सेना ने 5 नावों के जरिए दोनों गड़रियों सहित उनकी 205 बकरियों को भी रेस्क्यू किया.

झालावाड़ में भी गड़रिए का किया रेस्क्यू

मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के बाद नेवज नदी का जलस्तर बढ़ गया है. पिछले 3 दिनों से मध्यप्रदेश में बारिश का कहर जारी है. जिसके कारण नदी का जलस्तर 15 से 18 फीट बढ़ गया है. जल स्तर बढ़ने से बकरी चराने वाला एक युवक नदी के किनारे टापू पर फंस गया. जिसको एनडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन युवक की 12 के करीब बकरियां पानी में बह गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details