पाली.कौओं की मौत का सिलसिला जारी है. इसके चलते सोमवार को जिला कलेक्टर अंशदीप के निर्देश पर वन विभाग की ओर से जिले में आठ कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. इन आठ कंट्रोल रूम में 8 घंटे में तीन पारी में कर्मचारी क्षेत्र में कौओं की मौत पर निगरानी रखेंगे. प्रशासन की ओर से आमजनता से भी बाग-बगीचों से दूर रहने की अपील की जा रही है.
बता दें कि पाली में अब तक अलग-अलग क्षेत्रों में 50 से ज्यादा कौओं की मौत हो चुकी है. शनिवार से पाली के सुमेरपुर क्षेत्र से यह सिलसिला शुरू हुआ था. उसके बाद पाली शहर, चामुंडेरी, नीलकंठ महादेव, महावीर अस्पताल, लाखोटिया उद्यान, अटल उद्यान और करणी माता क्षेत्र में कौओं की मौत हुई थी. वन विभाग और पशुपालन विभाग की ओर से इनके शव का सैंपल भोपाल लैब में भेजे गए हैं.