राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में कोरोना संक्रमण से 4 और मौतें, 184 नए मरीज आए सामने - पाली में कोरोना से मौतें

पाली में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. पाली में प्रतिदिन इस संक्रमण के चलते मरीजों की जान जा रही है. बुधवार देर शाम को आई रिपोर्ट में पाली में इस संक्रमण के चलते एक ही दिन में चार लोगों की मौत हुई है.

pali news, etv bharat hindi news
पाली में बढ़ता कोरोना का ग्राफ

By

Published : Sep 24, 2020, 8:16 AM IST

पाली. शहर सहित जिलेभर में कोरोना वायरस संक्रमण का भयानक रूप लेने लग चुका है. पाली में प्रतिदिन इस संक्रमण के चलते मरीजों की जान जा रही है. बुधवार देर शाम को आई रिपोर्ट में पाली में इस संक्रमण के चलते एक ही दिन में चार लोगों की मौत हुई है. वहीं बुधवार शाम तक पाली में 184 नए मरीज सामने आए.

पाली में लगातार बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण

पाली में इस माह में भयानक स्थिति ऐसी हो चुकी है कि पिछले 8 दिनों में 25 मरीजों ने इस संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया है. अचानक से बढ़ रही इस स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास करता नजर आ रहा है, लेकिन सभी के बावजूद पाली में संक्रमण नहीं रूक रहा है.

बता दें कि बुधवार को पाली में कोरोना संक्रमण के चलते 4 लोगों की मौत हुई है. इनमें दो मौत पाली शहर की है और 1-1 मौत सुमेरपुर, रायपुर के मरीजों की है. बांगड़ अस्पताल में अब शिशु रोग विशेषज्ञ एक डॉक्टर भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुका है. बुधवार को पाली में 184 नए संक्रमित मरीज सामने आए. इसके चलते पाली में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 7019 तक पहुंच चुका है.

पढ़ेंःजयपुर: शहर की गली-गली और घर-घर तक कोरोना जागरूकता संदेश देंगे 100 ऑटो

पाली में तेजी से बढ़ रहे इन संक्रमित मरीजों के चलते अब बांगड़ अस्पताल में बेड बढ़ाकर 200 कर दिए गए हैं. वहीं सोजत अस्पताल में 86 बेड बढ़ाए गए हैं. इसके साथ ही इन अस्पतालों में अब ऑक्सीजन सिलेंडर पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details