राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान : पाली में पहली बार Black Fungus से 2 लोगों की मौत, जिले में दहशत - पाली में कोरोना वायरस

कोरोना वायरस संक्रमण के बीच पाली जिले में नई महामारी ब्लैक फंगस ने भी अपनी दस्तक दे दी है. इस महामारी से पाली जिले के में पहली बार 2 लोगों की मौत हुई है.

पाली में ब्लैक फंगस, black fungus in pali
ब्लैक फंगस से 2 लोगों की मौत

By

Published : May 23, 2021, 8:22 AM IST

Updated : May 23, 2021, 8:40 AM IST

पाली. कोरोना वायरस संक्रमण के बीच पाली जिले में नई महामारी ब्लैक फंगस ने भी अपनी दस्तक दे दी है. इस महामारी से पाली जिले के में पहली बार 2 लोगों की मौत हुई है. इसमें एक 38 साल का युवक भी शामिल है. वहीं, दूसरा 63 साल का बुजुर्ग है. इन दोनों की मौत जोधपुर एम्स में उपचार के दौरान हुई है.

ब्लैक फंगस से 2 लोगों की मौत

पढ़ेंःब्लैक फंगस के लक्षणों की पहचान के लिए घर-घर होगा सर्वे- स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा

पाली में महामारी की दस्तक के साथ ही जिले में दहशत बढ़ने लगी है. डायबिटीज और कम इम्युनिटी वाले मरीज अब अपने स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल में नजर आ रहे हैं. इधर, डॉक्टर भी इस बीमारी को गंभीर मान रहे हैं और लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दे रहे हैं. छोटी सी परेशानी में डॉक्टर मरीजों को जल्द उपचार करवाने के लिए कह रहे हैं.

जानकारी के अनुसार पाली जिले के सादड़ी स्थित सरगरो वाला अरट निवासी 38 वर्षीय युवक शुक्रवार को ब्लैक फंगस के चलते एम्स में भर्ती हुआ था. शनिवार देर रात को उसकी मौत हो गई. वहीं सुमेरपुर जिले के कोलीवाडा के जाखोड़ा गांव निवासी 63 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोना होने के बाद ब्लैक फंगस का शिकार हो गया था. वह 15 मई को एम्स में भर्ती करवाया गया था. शनिवार सुबह उसकी भी मौत हो गई.

पढ़ेंःजानिए कैसे खुद को ब्लैक फंगस के शिकार से बचाएं

इधर, पाली में कोरोना संक्रमण की बात करें तो अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को जारी की गई रिपोर्ट में पाली में 322 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. वहीं, संक्रमण के चलते 10 लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है.

Last Updated : May 23, 2021, 8:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details