पाली. कोरोना वायरस संक्रमण के बीच पाली जिले में नई महामारी ब्लैक फंगस ने भी अपनी दस्तक दे दी है. इस महामारी से पाली जिले के में पहली बार 2 लोगों की मौत हुई है. इसमें एक 38 साल का युवक भी शामिल है. वहीं, दूसरा 63 साल का बुजुर्ग है. इन दोनों की मौत जोधपुर एम्स में उपचार के दौरान हुई है.
पढ़ेंःब्लैक फंगस के लक्षणों की पहचान के लिए घर-घर होगा सर्वे- स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा
पाली में महामारी की दस्तक के साथ ही जिले में दहशत बढ़ने लगी है. डायबिटीज और कम इम्युनिटी वाले मरीज अब अपने स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल में नजर आ रहे हैं. इधर, डॉक्टर भी इस बीमारी को गंभीर मान रहे हैं और लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दे रहे हैं. छोटी सी परेशानी में डॉक्टर मरीजों को जल्द उपचार करवाने के लिए कह रहे हैं.