पाली.शहर सहित जिले भर में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पाली में प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के चलते एक मरीज अपनी जान गवा रहा है. पाली में मंगलवार रात को कोरोना संक्रमण के चलते 2 मरीजों की जोधपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई, जिनका कोविड-19 नियमों के तहत बुधवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा. इधर, पाली में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है.
पाली में अब तक मौत के आंकड़े की बात करें तो यह आंकड़ा 73 तक पहुंच चुका है. पाली में प्रतिदिन हो रही एक मौत के चलते प्रशासन काफी चिंतित भी नजर आ रहा है. इधर, सरकार की ओर से भी प्रशासन सहित प्रतिदिन पाली जिले में संक्रमण की अपडेट मांगी जा रही है. बता दें कि पाली में बुधवार अब मंगलवार रात को राजस्थान फुटबॉल संघ के संयुक्त सचिव पुष्कर दास वैष्णव और पाली शहर के सरदार पटेल नगर निवासी 42 साल के व्यक्ति की जोधपुर महात्मा गांधी अस्पताल में मौत हो गई है.