नागौर.जिले के श्री बालाजी थाना इलाके में शनिवार को एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. वहीं युवक का दोस्त हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे पहले नागौर भर्ती करवाया गया और बाद में बिगड़ती हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जोधपुर रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते यह हमला किया गया है.
क्या है पूरा मामला?
गोरेरा गांव निवासी बजरंग लाल भादू अपने दोस्त महबूब के साथ छीपा गौरेरा जा रहा था. जैसे ही दोनों छीपा गौरेरा पहुंचे हमलावर श्रवण भादू जो घात लगाए बैठा था. उसने दोनों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिसमें बजरंग लाल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, उसका दोस्त महबूब गंभीर घायल हो गया. महबूब को नागौर रेफर किया गया. जहां से डॉक्टरों ने उसे जोधपुर के लिए रेफर कर दिया है.
पढ़ें:करौलीः पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नहीं की कार्रवाई तो दुष्कर्म पीड़िता ने जहर खाकर दी जान
बताया जा रहा है कि आरोपी हमलावर की मृतक के साथ पुरानी रंजिश थी. घटना की सूचना मिलते ही श्री बालाजी थाना पुलिस, पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़, एएसपी और वृत्ताधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस आस-पास के इलाके में नाकाबंदी कर कई जगह दबिश दे रही है. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर बॉडी परिजनों को सुपुर्द कर दी है.