नागौर. जिले के मेड़ता सिटी के लांबाजाटांन गांव में एक युवक की बेरहमी से हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
धारदार हथियार और लाठियों से पीट कर युवक की हत्या जानकारी के अनुसार मेड़ता सिटी के लांबाजाटांन गांव निवासी युवक रामअवतार अपने खेत पर जा रहा था, तभी बीच रास्ते में आरोपियों ने धारदार हथियार और लाठियों से हमला कर दिया. जिसमें रामअवतार की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
पढ़ें-विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पीहर पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
मृतक के शव को मेड़ता सिटी के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया. मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तार की मांग को लेकर मेड़ता चिकित्सालय परिसर में ही धरना देना शुरू कर दिया. ग्रामीणों का साफ कहना है कि सोची समझी साजिश के तहत मृतक को सुनसान जगह पर बुलाया गया और उसके बाद हत्या कर दी गई. धरना स्थल पर गोटन के थानाधिकारी राधेश्याम, मेड़ता सिटी थाना अधिकारी नरपत सिंह, सहित की पुलिस के आला अधिकारी मौजूद हैं.