राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर: धारदार हथियार और लाठियों से पीट कर युवक की हत्या, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन दे रहे धरना - नागौर में हत्या

नागौर के लांबाजाटांन गांव में धारदार हथियार और लाठियों से पीटकर एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है. हत्या के विरोध में परिजन और ग्रामीण मेड़ता सिटी अस्पताल में धरना दे रहे हैं.

Youth killed by beating with sticks, murder in Lambajatan village
धारदार हथियार और लाठियों से पीट कर युवक की हत्या

By

Published : Jun 22, 2021, 11:46 AM IST

Updated : Jun 22, 2021, 12:10 PM IST

नागौर. जिले के मेड़ता सिटी के लांबाजाटांन गांव में एक युवक की बेरहमी से हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

धारदार हथियार और लाठियों से पीट कर युवक की हत्या

जानकारी के अनुसार मेड़ता सिटी के लांबाजाटांन गांव निवासी युवक रामअवतार अपने खेत पर जा रहा था, तभी बीच रास्ते में आरोपियों ने धारदार हथियार और लाठियों से हमला कर दिया. जिसमें रामअवतार की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

पढ़ें-विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पीहर पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

मृतक के शव को मेड़ता सिटी के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया. मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तार की मांग को लेकर मेड़ता चिकित्सालय परिसर में ही धरना देना शुरू कर दिया. ग्रामीणों का साफ कहना है कि सोची समझी साजिश के तहत मृतक को सुनसान जगह पर बुलाया गया और उसके बाद हत्या कर दी गई. धरना स्थल पर गोटन के थानाधिकारी राधेश्याम, मेड़ता सिटी थाना अधिकारी नरपत सिंह, सहित की पुलिस के आला अधिकारी मौजूद हैं.

Last Updated : Jun 22, 2021, 12:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details