राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौरः मकराना में दो युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए - Youth corona positive in Makrana

नागौर के मकराना क्षेत्र के दो युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद मकराना के गुणावती और माताभर क्षेत्र को प्रशासन की तरफ से पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है.

नागौर कोरोना अपडेट, Nagaur Corona Update
दो युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए

By

Published : May 18, 2020, 8:01 PM IST

मकराना (नागौर). गुणावती और माताभर क्षेत्र के रहने वाले दो युवक कोरोना पॉजिटिव पाये गए. जिसके बाद ही प्रशासन की ओर से नगर परिषद क्षेत्र के 6 वार्डों में जीरो मोबिलिटी के आदेश जारी कर दिये गये. इन आदेशों के जारी होने के साथ ही पुलिस की ओर से यहां पर सख्त पहरा भी लगा दिया गया है.

दो युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए

मकराना के गुणावती और माताभर क्षेत्र को प्रशासन की तरफ से पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है. यहां चौबीसो घंटे मोटर साईकिलों पर पुलिस के जवान गश्त कर रहे हैं. साथ ही इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को सर्वे की कार्रवाई दिन भर की गई. वहीं थाना अधिकारी जितेन्द्र सिंह चारण की ओर से लगातार इन क्षेत्रों में गश्त की जा रही है. वहीं कोरोना पॉजिटिव मिले दोनों युवकों के परिजनों सहित आस-पास के लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं. मकराना ब्लॉक चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेन्द्रसिंह चौधरी ने बताया कि पॉजिटिव युवकों के कॉन्टेक्ट में आए व्यक्तियों के बारे में भी जानकारी जुटाये जाने का कार्य किया जा रहा है.

पढ़ेंःनागौर : टिड्डियों ने दी एक बार फिर दी दस्तक, कीटनाशक का छिड़काव कर पाया गया काबू

वहीं मकराना उपखण्ड अधिकारी सैय्यद शीराज अली जैदी ने बताया कि गुणावती क्षेत्र में रहने वाले एक युवक के कोरोना पाए जाने के बाद वार्ड संख्या 2, 3, 4 और 5 में जीरो मोबिलिटी के आदेश जारी कर हुए यहां की सीमाओं को सील कर दिया गया है. इसी प्रकार माताभर क्षेत्र में रहने वाले एक युवक भी कोरोनो संक्रमित पाया गया है. जिसकी वजह से माताभर क्षेत्र में आने वाले नगर परिषद वार्ड संख्या 43, 45 और 46 की में भी जीरों मोबिलिटी के आदेश जारी कर यहां की सीमाओं को पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details