नागौर. शहर के विजय वल्लभ चौराहे के पास स्थित एक कमरे की छत गिर गई. घटना में कमरे में रह रहे 2 किराएदार युवक मलबे के नीचे दबने से घायल हो गए. घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को स्थानीय लोगों ने दी. घटन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को बाहर निकाला.
नागौर: कमरे की छत पर रखी थी पानी से भरी टंकी, पटि्टयां टूटकर गिरी...एक की मौत - roof collapsed in nagaur
नागौर शहर के विजय वल्लभ चौराहे के पास गुरुवार देर रात करीब 2 बजे एक कमरे की छत गिर गई. अचानक हुए इस हादसे में अंदर सो रहे दो युवक मलबे में दब गए. इस हादसे में एक की मौत हो गई.
दोनों घायल युवकों को एम्बुलेंस की सहायता से जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है. वहीं, इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल एक युवक ने दम तोड़ दिया. इस हादसे में कमरे के अंदर सो रहे होटल में काम करने वाले मजदूर राजूदास और अणदाराम मलबे में दब गए. बता दें, राजूदास की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि घायल अंदा राम मेघवाल का उपचार जारी है.
बताया जा रहा है कि कमरे की छत कमजोर थी और उसके ऊपर एक बड़ी पानी की टंकी रखी हुई थी, जिसमें पानी पूरा भरा हुआ था. पानी की टंकी से पानी का रिसाव होने की वजह से छत की पट्टियां टूट कर गिर गई. वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. फिलहाल, पुलिस परिजनों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.