नागौर.जिले के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन पर बीती बुधवरा की देर रात एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. बता दें कि यह तब की घटना है, जब मालगाड़ी यार्ड में जा रही थी. इस घटना की सूचना मिलने पर रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद सुबह दोनों डिब्बो को वापस पटरी पर चढ़ाया जा सका. इन दिनों सामान्य यात्री ट्रेन बंद होने के कारण इस घटना का ज्यादा असर नहीं दिखा.
जानकारी के अनुसार, बीती रात जयपुर से एक मालगाड़ी कंटेनर लेकर मेड़ता रोड पहुंची थी. मालगाड़ी जैसे ही रेलवे यार्ड में पहुंची, पीछे की तरफ के दो डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए और सीमेंटेड स्लीपर के ऊपर करीब 20 फीट तक चलते रहे. इससे तेज आवाज हुई, जिसे सुनकर गार्ड ने ट्रेन को रुकवा दिया. जिसकी सूचना जोधपुर कंट्रोल रूम को दी गई और इमरजेंसी हूटर बजाया गया.