नागौर. आईपीएल मैच में सट्टा लगाने लगाने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. मंगलवार को एसओजी ने तीन सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर नागौर सीजेएम न्यायालय में पेश किया, जहां से कोर्ट ने तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए हैं.
एसओजी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शर्मा और उनकी टीम तीनों को जिला कारागृह लेकर पहुंची. सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि कोर्ट ने तीनों आरोपियों अशोक और पंकज सेठिया एवं गणेशमल की जमानत खारिज करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. SOG ने 420, 120 बी 3/4 आरपीजीओ की धाराओं में तीनों आरोपियों ने SOG की पूछताछ में बताया है कि नागौर सहित कई जिलो में लाइन दे रखी थी, जिससे क्रिकेट मैच के चौके, छक्के और हार-जीत पर सट्टेबाजी करते हैं.
SOG ने तीनो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से क्रिकेट बुकी अशोक, पंकज सेठिया एवं गणेशमल को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. नागौर में आईपीएल के क्रिकेट मैचों पर होने वाली सट्टेबाजी पकड़ी गई है. सट्टेबाजी पकड़ने के लिए कई और टीमें लगाई हैं.