राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौरः बिजली चोरी के बढ़ते आंकड़ों पर प्रभारी सचिव ने जताई नाराजगी

जिले के प्रभारी सचिव नरेशपाल गंगवार बुधवार नागौर पहुंचे और सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने जिले में बिजली छीजत और बिजली चोरी के बढ़ते आंकड़े पर चिंता जताई.

Secretary in charge expressed resentment over electricity theft, theft of electricity, nagaur news, बिजली चोरी, नागौर न्यूज

By

Published : Sep 18, 2019, 6:21 PM IST

नागौर. प्रमुख ऊर्जा सचिव और नागौर जिले के प्रभारी सचिव बुधवार को जिले के दौरे पर हैं. इस दौरान प्रभारी सचिव गंगवार ने कलेक्टर ऑफिस के सभागार में सरकार की योजनाओं की समीक्षा की. प्रभारी सचिव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

बिजली चोरी पर प्रभारी सचिव ने जताई नाराजगी

बैठक की शुरुवात में कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने सभी योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी. इसके बाद प्रभारी सचिव ने सभी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान अजमेर डिस्कोम के नागौर अधीक्षण अभियंता आरबी सिंह ने जिले में बिजली चोरी रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी. बिजली की छीजत और बिजली चोरी के बढ़ते आंकड़े को लेकर प्रभारी सचिव ने नाराजगी जताई और हर हाल में इस पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए. उन्होंने कलेक्टर यादव को निर्देश दिए कि बिजली चोरी रोकने के विभाग के प्रयासों में पुलिस और प्रशासन हरसंभव मदद करे.

पढ़ेंःनागौर में मेडिकल कॉलेज को जिला प्रशासन ने दी हरी झंडी

विभागों की योजनाओं की समीक्षा करने के बाद प्रभारी सचिव ने निर्देश दिए कि हर पात्र व्यक्ति को सरकार की लोक कल्याणकारी योजना का लाभ मिलना चाहिए. इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी. उन्होंने कई योजनाओं की धीमी गति को लेकर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इनकी प्रगति में बढ़ोतरी सुनिश्चित की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details