नागौर. प्रमुख ऊर्जा सचिव और नागौर जिले के प्रभारी सचिव बुधवार को जिले के दौरे पर हैं. इस दौरान प्रभारी सचिव गंगवार ने कलेक्टर ऑफिस के सभागार में सरकार की योजनाओं की समीक्षा की. प्रभारी सचिव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक की शुरुवात में कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने सभी योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी. इसके बाद प्रभारी सचिव ने सभी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान अजमेर डिस्कोम के नागौर अधीक्षण अभियंता आरबी सिंह ने जिले में बिजली चोरी रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी. बिजली की छीजत और बिजली चोरी के बढ़ते आंकड़े को लेकर प्रभारी सचिव ने नाराजगी जताई और हर हाल में इस पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए. उन्होंने कलेक्टर यादव को निर्देश दिए कि बिजली चोरी रोकने के विभाग के प्रयासों में पुलिस और प्रशासन हरसंभव मदद करे.