राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident in Nagaur: नागौर में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत...12 घायल - collision between truck and cruiser

नागौर जिले में गुरुवार देर रात भीषण सड़क हादसे (Road Accident in Nagaur) में 5 लोगों की मौत हो गई. साथ ही 12 लोग घायल हो गए. सभी रामदेवरा से दर्शन कर वापस घर लौट रहे थे.

Road Accident in Nagaur
Road Accident in Nagaur

By

Published : Sep 9, 2022, 6:36 AM IST

Updated : Sep 9, 2022, 1:16 PM IST

नागौर. जिले के लाडनूं हाईवे पर बुरड़ी गांव के पास गुरुवार देर रात एक सड़क हादसा (Road Accident in Nagaur) हो गया. ट्रक और क्रूजर गाड़ी के बीच हुई भीषण टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई और 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा लाडनूं हाईवे पर बुरड़ी गांव के पास हुआ. हादसे की सूचना पर सुरपालिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थीनीय लोगों की मदद से घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया. साथ ही मृतक के शवों को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

जानकारी के अनुसार सभी रामदेवरा में दर्शन के बाद वापस सीकर जिले के रिंगस के पास आमावास गांव लौट रहे थे. इसी दौरान बुरड़ी के पास यह दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में मरने वाले सभी सीकर के हैं. सीकर जिले के रिंगस क्षेत्र आमावास गांव निवासी 40 वर्षीय फूलचंद, 25 वर्षीय रोहिताश, 25 वर्षीय कौशल्या, 27 वर्षीय रूकमा और 7 वर्षीय हेमराज की दर्दनाक मौत हो गई.

पढ़ें- आपसी रंजिश में पेट्रोल डालकर जलाई दुकान, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

पढ़ें- व्यापारी का अपहरण कर धमकी... डेढ़ करोड़ रुपये दो, वरना लॉरेंस गैंग के हवाले कर देंगे

ये हुए घायल- वहीं हादसे में क्रूजर में सवार विष्णुदत्त, सुआलाल, कन्हैयालाल, राजेश, रामावत्तार, रविंद्र, संजना देवी, शंकरलाल, योगना, चौथी देवी, रविंद्र और एक अन्य घायल हो गए.

Last Updated : Sep 9, 2022, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details