नागौर.26 सितंबर को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से प्रदेश भर में अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET EXAM 2021) आयोजित कराई जाएगी. परीक्षा को लेकर नागौर जिले में 85 केंद्र बनाए गए हैं. वहीं जिला मुख्यालय पर भी 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
रीट परीक्षा के मद्देनजर जिले में 1300 पुलिसकर्मी और RAC की कंपनी को तैनात किया जाएगा. जिले में पहली पारी में 30 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा में सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक आने-ले जाने की व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था सहित सभी तरह की व्यवस्थाएं पुलिस प्रशासन की ओर से की जा रही हैं. तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला पुलिस के अधिकारियों ने सभी परीक्षा केंद्रों का दौरा किया है.
परीक्षा के लिए बनाए गए निर्देशों के मुताबिक परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाने हैं. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों में लगाए जाने वाले सीसीटीवी कैमरे के बारे में भी जानकारी ली और केंद्र अधीक्षकों को नियम अनुसार परीक्षा कराए जाने को लेकर निर्देशित किया.
निरीक्षण के बाद मीडिया से रूबरू हुए एएसपी राजेश मीणा ने बताया की परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर मास्क के बगैर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. अगर कोई परीक्षार्थी बिना मास्क के परीक्षा केंद्र आता है तो उसे केंद्र पर मास्क उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा अन्य सभी व्यवस्थाएं भी सुचारु रहे इसके लिए सभी तरह की तैयारियां की जा रहीं हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीना ने बताया कि रीट परीक्षा के लिए निर्धारित किए गए परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस स्टाफ की तैनाती रहेगी. इसके साथ-साथ जिले में स्थापित किए गए अस्थाई बस स्टैण्डों पर भी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. अस्थाई बस स्टैण्डों, रेलवे स्टेशन तथा रोडवेज बस स्टैण्डों पर दूसरे जिलों व शहरों से पहुंचने वाले रीट के अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा केंद्र की जानकारी देने के लिए हेल्प डेस्क पर कार्मिकों की नियुक्ति के साथ-साथ वहां आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं.
पढ़ें.REET Exam अभ्यर्थियों के साथ-साथ सरकार की भी परीक्षा - गोविंद सिंह डोटासरा