नागौर.जिले के जायल तहसील के मेहरवास गांव में बंजारा समाज के दो पक्षों में मवेशी चराने को लेकर झगड़ा हो गया. इस दौरान दोनों ही पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर लाठियों से हमला किया गया, जिसमें 13 लोग जख्मी हो गए. वहीं, पांच की स्थिति नाजुक बनी हुई है, जिन्हें नागौर के जेएलएन अस्पताल में रेफर किया गया है.
थानाधिकारी हरीश कुमार सांखला ने कहा कि रविवार को मेहरवास गांव के बाहर मवेशी चराने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हुई और देखते ही देखते दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठियों से हमला कर दिया. इस हमले में दोनों पक्षों से कुल 13 लोग जख्मी हो गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जायल पुलिस ने सभी घायलों को राजकीय उपजिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पांच जख्मियों को हालत गंभीर होने पर नागौर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.