राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Nagaur Crime : मवेशी चराने को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, 13 जख्मी, 5 की स्थिति नाजुक

नागौर में मवेशियों को चराने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. इस झगड़े में दोनों पक्षों से 13 लोग जख्मी हो गए, जिनमें से 5 की हालत नाजुक बनी हुई है.

Rajasthan crime news
Rajasthan crime news

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 10, 2023, 7:03 PM IST

नागौर.जिले के जायल तहसील के मेहरवास गांव में बंजारा समाज के दो पक्षों में मवेशी चराने को लेकर झगड़ा हो गया. इस दौरान दोनों ही पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर लाठियों से हमला किया गया, जिसमें 13 लोग जख्मी हो गए. वहीं, पांच की स्थिति नाजुक बनी हुई है, जिन्हें नागौर के जेएलएन अस्पताल में रेफर किया गया है.

थानाधिकारी हरीश कुमार सांखला ने कहा कि रविवार को मेहरवास गांव के बाहर मवेशी चराने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हुई और देखते ही देखते दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठियों से हमला कर दिया. इस हमले में दोनों पक्षों से कुल 13 लोग जख्मी हो गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जायल पुलिस ने सभी घायलों को राजकीय उपजिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पांच जख्मियों को हालत गंभीर होने पर नागौर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें -धौलपुर में दो पक्षों में मामूली बात पर विवाद, पथराव और फायरिंग के आरोप

थानाधिकारी हरीश कुमार सांखला ने बताया कि जायल के मेहरवास गांव में बंजारा समाज के दो भाई रहते हैं. दोनों अलग-अलग घर बना कर वहां रह रहे हैं. ऐसे में शनिवार को दोनों भाइयों के बीच गोचर भूमि पर मेवेशियों को चराने को लेकर पहले कहासुनी हुई थी. लेकिन तब सरपंच ने दोनों पक्षों के बीच समझाइश कराके मामले को शांत करा दिया था. वही, रविवार को फिर दोनों के बीच झगड़ा हो गया. दोनों के परिवार और रिश्तेदार वहां आ गए और सभी एक-दूसरे पर हमला कर दिए. इस हमले में 13 लोग जख्मी हो गए. वहीं, 8 लोगों को पुलिस ने शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. शेष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने पर कारवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details