राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023: ज्योति मिर्धा की भाजपा में एंट्री के साइड इफेक्ट: पूर्व मंत्री ने मिर्धा परिवार के खिलाफ खोला मोर्चा - पूर्व मंत्री अजय किलक

ज्योति मिर्धा के भाजपा में एंट्री होने के बाद के साइड इफेक्ट दिखाई देने लगे हैं. पूर्व मंत्री अजय किलक ने मिर्धा परिवार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

Klick objects entry of Mirdhas in BJP
पूर्व मंत्री ने मिर्धा परिवार के खिलाफ खोला मोर्चा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 16, 2023, 8:47 PM IST

अजय किलक ने मिर्धा परिवार की बीजेपी में एंट्री पर जताया कड़ा एतराज

नागौर.मिर्धा परिवार की ज्योति मिर्धा की बीजेपी में एंट्री के बाद के साईड इफेक्ट सामने आने लगे हैं. ज्योति मिर्धा के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद भाजपा के नेताओं को आशंका सता रही है कि मिर्धा परिवार के और भी सदस्य भाजपा में शामिल हो सकते हैं. इसी आशंका को चलते बीजेपी के नेता एवं पूर्व मंत्री अजय किलक ने मिर्धा परिवार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान भेरूंदा में पूर्व मंत्री एवं डेगाना के पूर्व विधायक अजय किलक ने कहा कि इस तरह की चर्चाएं चल रही हैं कि डेगाना के विधायक विजयपाल मिर्धा व पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा भी बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो यह डेगाना के भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या होगी. कुल मिलाकर अजय किलक ने मिर्धा परिवार की बीजेपी में एंट्री का कड़ा ऐतराज जता दिया है. अजय किलक नागौर जिले के एक बड़े राजनीतिक परिवार से आते हैं और उनके पिता राम रघुनाथ चौधरी भी कांग्रेस के बड़े नेता थे.

पढ़ें:ज्योति मिर्धा का पार्टी छोड़ना बहुत बड़ा नुकसान, नागौर में 'सौदेबाजी' कांग्रेस को महंगी पड़ेगी : हरीश चौधरी

लेकिन अजय किलक ने बीजेपी ज्वाइन की और वह पिछली वसुंधरा राजे सरकार में सहकारिता मंत्री थे. अब उन्हें यह डर सता रहा है कि अगर डेगाना के विधायक ने बीजेपी ज्वाइन कर ली, तो उनका टिकट कट सकता है. इसी के चलते उन्होंने पुरजोर तरीके से इस बात पर एतराज जता दिया है कि अगर विजयपाल मिर्धा व रिछपाल मिर्धा बीजेपी ज्वाइन करते हैं, तो वे उनके खिलाफ मोर्चा खोलेंगे. इधर ज्योति मिर्धा ने भी इन परिस्थितियों को भांप लिया और शुक्रवार को मकराना में सभा के दौरान कहा कि उनके लिए अलग से जगह बनाने की जरूरत नहीं है. मूल बीजेपी के जो कार्यकर्ता और नेता हैं, उन्हें किसी तरह से आशंकित होने की जरूरत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details