राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर: चारभुजानाथ जी के मंदिर में फूल डोल महोत्सव का आयोजन - महाआरती का आयोजन

नागौर के मकराना स्थित चारभुजानाथ जी के मंदिर में गुरुवार को फूल डोल महोत्सव का आयोजन किया गया. इसके साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया. वहीं, मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं का तिलक लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गई.

नागौर की खबर, nagaur news
चारभुजानाथ जी के मंदिर में फूल डोल महोत्सव का आयोजन

By

Published : Mar 12, 2020, 6:31 PM IST

मकराना (नागौर).जिले के मकराना में स्थित चारभुजानाथ जी के मंदिर में गुरुवार को फूल डोल महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर महिलाओं ने पुष्प होली खेलने के साथ ही गणगौर के गीत भी गाए. साथ ही मंदिर प्रशासन की ओर से यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं का तिलक लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गई.

चारभुजानाथ जी के मंदिर में फूल डोल महोत्सव का आयोजन

इससे पूर्व महोत्सव के दौरान भगवान चारभुजानाथ जी की महाआरती का आयोजन किया गया. इसके बाद श्रद्धालुओं में पॉपकॉर्न के प्रसाद का वितरण किया गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने भाग लेकर भजनों गाए. साथ ही विद्वान पण्डि़तों की ओर से भगवान चारभुजानाथ का दुग्धाभिषेक किया गया.

पढ़ें- नागौर में CBI का छापा, सीए और इनकम टैक्स के 4 अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

इस दौरान सैकडों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर मन्नते मांगी. वहीं, महाआरती के बाद मंदिर प्रशासन की ओर से फूल-पताशे का प्रसाद वितरित किया गया. साथ ही भक्तों की ओर से केसर के रंग का तिलक लगाकर होली खेली गई. फिर शाम को भगवान की आरती हुई, जिसमें मकराना सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों के श्रद्धालुओं ने भाग लेकर परिवार की खुशहाली की मन्नते मांगी.

मंदिर के पुजारी शर्मा ने प्रवचन देते हुए महिलाओं से कहा कि वे हमेशा पति का सम्मान करें, पति का अनादर करने वाली पत्नी को कभी भी सुख की प्राप्ति नहीं हो सकती है. साथ ही कहा कि आज भारतीय संस्कृति धीरे-धीरे खत्म हो रही है. इसे बचाने के लिए महिलाओं को आगे आना होगा. महिलाएं बच्चों को टीवी से दूर रखे और बच्चों को संस्कारवान बनाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details