राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर में यहां जारी कर्फ्यू में दी गई आंशिक छूट, 68 दिनों बाद शहरवासियों को मिली राहत - curfew in basni

नागौर के कोरोना हॉटस्पॉट बासनी के वासियों को 68 दिनों बाद नागौर जिला प्रशासन ने कर्फ्यू में पहली बार ढील देते हुए राहत दी है. साथ ही कुमारी में जीरो मोबिलिटी में आंशिक छूट के आदेश भी नागौर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने जारी किए हैं.

नागौर हिन्दी न्यूज,  नागौर में कोरोना,  nagaur news,  etvbharat news,  rajasthan news,   lockdown in nagaur,  curfew in basni
कर्फ्यू में दी गई आंशिक छुट

By

Published : Jun 11, 2020, 8:06 PM IST

नागौर. बासनी और कुमारी के राजनीतिक जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की नागौर कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिला कलेक्टर और पुलिस प्रशासन के साथ बैठक हुई. जहां कलेक्टर ने वार्ता के बाद जीरो मोबिलिटी में आंशिक छूट के आदेश जारी किए गए हैं.

68 दिनों बाद शहरवासियों को मिली राहत

नागौर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कुमारी और बासनी दोनों इलाकों में प्रातः 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक जीरो मोबिलिटी में छूट रहेगी. लेकिन छूट के दौरान धारा 144 पूर्व की भांति जारी रहेगी.

पढ़ेंःगैर कांग्रेसी विधायकों को ACB का डर दिखाकर चुनाव प्रभावित करना चाहती है सरकार: ओंकार सिंह लखावत

इसके साथ ही जिला प्रशासन की ओर से कुमारी और बासनी इलाके में जीरो मोबिलिटी क्षेत्र से बाहर जाने वाले व्यक्तियों के लिए जिला प्रशासन विशेष पास या टोकन व्यवस्था शुरू करेगा. इसके लिए बासनी और कुमारी ग्राम पंचायत में उपखंड स्तर पर पास, टोकन बनाए जाएंगे.

नागौर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव की ओर से जारी आदेश के मुताबिक होटल, रेस्टोरेंट, भोजनालय जूस सेंटर को पूर्णता बंद रखने के आदेश भी जारी किए गए हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाने की सख्त हिदायत दी गई है.

बासनी के रहने वाले पूर्व मंत्री हबीबुर्रहमान ने बताया कि नागौर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने जनप्रतिनिधियों के साथ हुई वार्ता के बाद कुमारी और बासनी के हर वार्ड में कमेटियां बनाने के आदेश भी दिए गए हैं, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग और आने जाने वाले लोगों पर निगाह रखी जा सके.

पढ़ेंःराजस्थान हाईकोर्ट ने दिए आदेश, जयपुर में दोनों नगर निगमों में अलग-अलग प्रशासक की हो नियुक्ति

बता दें कि 5 अप्रैल को बासनी में पहला कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया था. जिसके बाद आंकड़ा बढ़ते गया और 246 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज पाए गए थे. साथ ही कोरोना से संक्रमित 5 मरीजों की मौत भी हो चुकी थी. वहीं, अब तक 38 कुमारी में कोरोना के मरीज पाए गए थे. बासनी और कुमारी के अधिकतर लोग मुंबई में दूध के व्यवसाय के कारोबार से जुड़े हैं. जबकि लॉकडाउन लागू होने के बाद अधिकतर लोग अपने गांव पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details