राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Nagaur Guddi Murder Case: DNA रिपोर्ट से हुई हत्या की पुष्टि, अब भी पुलिस को शव की तलाश - DNA report confirms murder

नागौर गुड्डी हत्या मामले को करीब 25 दिन हो गए हैं. आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है और मौके से बरामद जबड़े की हड्डी और बाल के डीएनए रिपोर्ट भी आ गई है. लेकिन अब भी पुलिस शव तक नहीं पहुंच (DNA report confirms murder) पाई है.

Nagaur Guddi Murder Case
Nagaur Guddi Murder Case

By

Published : Feb 17, 2023, 1:29 PM IST

नागौर.गुड्डी की मौत को तकरीबन 25 दिन हो गए हैं, लेकिन अब भी उसके शव का कोई सुराग नहीं मिला है. मौके से बरामद जबड़े की हड्डी और बाल के डीएनए रिपोर्ट भी आ गई है. जिसमें यह साफ हो गया है कि जबड़े की हड्डी और बाल गुड्डी के ही थे. वहीं, बीते 15 दिनों से पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपी अनोपाराम को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

पुलिस के हाथ नहीं लगा सुराग - पिछले 15 दिन से पुलिस आरोपी अनोपाराम से पूछताछ कर रही थी. जिसमें आरोपी ने अपना गुनाह तो कुबूल लिया, लेकिन अब भी पुलिस गुड्डी के शव तक नहीं पहुंच पाई है. आरोपी लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा है. बता दें कि जबड़े की हड्डी और बाल के डीएनए रिपोर्ट तो गुरुवार शाम को ही आ गई थी. जिसमें यह साफ हो गया है कि जबड़े की हड्डी और बाल गुड्डी के ही थे.

पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद सामने आएगी सच्चाई - हालांकि, आरोपी की खामोशी पुलिस के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है, क्योंकि लाख प्रयास के बाद भी पुलिस शव तक नहीं पहुंच पाई है. ऐसे में अब पुलिस नए सिरे से जांच को अग्रसर है. साथ ही जयपुर में पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद इस मामले में खुलासे की बात कही जा रही है. पॉलीग्राफ टेस्ट को लेकर पुलिस की ओर से कहा गया कि जल्द ही इसे कराया जाएगा.

इसे भी पढ़ें - Nagaur Heinous Murder : अनोपाराम फिर से पांच दिन के पुलिस रिमांड पर, अब ये है बड़ी चुनौती

पुलिस को ड्रोन का सहारा -गुड्डी की हत्या के बाद शव की तलाश में जुटी पुलिस अब ड्रोन का सहारा ले रही है. पुलिस लगातार संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. बावजूद इसके अभी तक पुलिस को किसी भी तरह का कोई सुराग नहीं मिला है. लेकिन पुलिस का कहना है कि वो जल्द ही गुड्डी के शव का पता लगा लेगी. मामले में नागौर सीओ विनोद कुमार सीपा ने कहा कि डीएनए की रिपोर्ट में जबड़े की हड्डी और बाल गुड्डी के होने की बात सामने आई है. वहीं, आरोपी अनोपाराम को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. वहीं, उन्होंने कहा कि इस मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है.

जानें पूरा वाकया - 22 जनवरी को घर से निकली गुड्डी की हत्या कर दी गई थी. उसके बाद पुलिस ने उक्त मामले में आरोपी अनोपाराम को गिरफ्तार कर लिया. जिसने पूछताछ में अपना गुनाह तो कुबूल लिया, लेकिन अब भी पुलिस गुड्डी के शव तक नहीं पहुंच पाई है. आरोपी लगातार पुलिस को गुमराह करता रहा. इसी बीच गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. वहीं, चार दिनों तक पुलिस डेरवा गांव में शव का तलाश करती रही, लेकिन उसे कोई सफलता नहीं मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details