राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर में बोले बहरोड विधायक- मुख्यमंत्री विधायक को जबान देकर मुकर जाएं, इससे ज्यादा अफसोस की बात और क्या होगी ? - ETV Bharat Rajasthan news

बहरोड से विधायक बलजीत यादव ने अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर (MLA Baljeet yadav 14 demands) शनिवार को नागौर में गांधी चौक से क्लेक्ट्रट तक दौड़ लगाई. इस दौरान उन्होंने सीएम गहलोत पर वादा करके मुकरने का आरोप लगाया.

Baljeet yadav Ran from Gandhi Chowk to Collectorate
बलजीत यादव ने गांधी चौक से कलेक्ट्रेट तक दौड़ लगाई

By

Published : Mar 18, 2023, 10:38 PM IST

नागौर में बहरोड विधायक ने लगाई दौड़

नागौर. अलवर के बहरोड विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव भी आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मैदान में उतर चुके हैं. यादव शनिवार को नागौर व डीडवाना के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने भगतसिंह सर्किल पर एक नुक्कड़ सभा कर युवाओं को संबोधित किया. यादव ने डीडवाना में भगतसिंह सर्किल से बांगड़ उच्च माध्यमिक स्कूल तक युवाओं के साथ दौड़ लगाई.

उन्होंने कहा कि 25 मार्च 2022 को पूरे दिन इन्हीं मांगों के लिए दौड़ा था. तब मुख्यमंत्री गहलोत ने वचन दिया था कि मांगों को पूरा करेंगे. विधानसभा में भी सरकार से लगातार ये मांग की गई. अब विधानसभा में ये बताया गया कि कमेटी की रिपोर्ट नहीं आई है, इसलिए ये मांगें पूरी नहीं की जा सकती. जब मुख्यमंत्री विधायक को जबान देकर मुकर जाएं, इससे ज्यादा अफसोस की बात और क्या होगी ?

पढ़ें. विधायक बलजीत यादव ने लगाई दौड़, कहा-Paper Leak करने वालों का हो एनकाउंटर

नागौर शहर पहुंचे बलजीत यादव ने शहर के गांधी चौक से कलेक्टर चौराहा तक दौड़ लगाई. इसमें बड़ी संख्या में युवा के साथ ही नावां और खींवसर के विधायक ने दौड़ लगाई. विधायक बलजीत यादव ने बताया कि वह आगामी दिनों में राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों पर जनता से जुड़ी 14 सूत्री मांगों को लेकर दौड़ लगाएंगे. ये उनका 97वां विधानसभा क्षेत्र है. इस तरह से वे अपना विरोध प्रकट करेंगे.

ये हैं 14 सूत्री मांगें :
1.राजस्थान सरकार 5 लाख पदों पर जल्द भर्ती निकालकर 6 महीने में नियुक्तियां दे.
2.गैर सरकारी क्षेत्र में स्थानीय युवाओं को 75% आरक्षण दिया जाए.
3.राजस्थान सरकार की नौकरियों में प्रदेश के युवाओं को 90 से 100% आरक्षण दिया जाए.
4. परीक्षा प्रणाली को ठीक किया जाए, जिस लेवल की परीक्षा हो उस लेवल के प्रश्न पत्र बनाए जाएं.
5.CHA की मांगों को पूरा किया जाए.
6.बड़े प्राइवेट स्कूलों और कोचिंग संस्थाओं की ओर से की जा रही लूट से जनता को बचाया जाए. सरकार मुफ्त कोचिंग सेंटर चलाए. सरकारी शिक्षा में सुधार हो, स्कूलों में सुविधाएं विकसित की जाएं.

पढे़ं. MLA बलजीत यादव ने गहलोत के वादे से मुकरने पर अफसोस जताया, बोले-प्रदेश की नौकरी में सिर्फ राजस्थान के युवाओं का हक

7.तृतीय श्रेणी शिक्षकों के ट्रांसफर पर लगी रोक हटाई जाए.
8.केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के वादे अनुसार समुंदर का पानी नहरों से राजस्थान में आए तथा यमुना और चंबल का पानी किसानों के खेतों तक पहुंचाएं.
9.किसानों की पूरी फसल सरकार उचित मूल्य पर खरीदे.
10.किसानों और गरीब लोगों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाए.
11.भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कदम उठाया जाए.
12.किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले आवारा पशुओं पर सरकार नियंत्रण करे.
13.नरेगा मजदूरों की मजदूरी बढ़ाकर समय पर भुगतान करवाया जाए.
14.सेना में पूर्व की तरह केंद्र सरकार की ओर से स्थाई रूप से भर्ती की जाए।

ABOUT THE AUTHOR

...view details