राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौरः रुपये न देने पर युवक का अपहरण, दो बदमाश गिरफ्तार - Nagaur Hindi News

नागौर के बासनी रोड पर पिस्तौल के दम पर युवक का अपहरण करने के आरोप में सदर थाना पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण और आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर किया है. पुलिस के अनुसार मामला रुपयों के लेन-देन से जुड़ा हुआ है.

Nagaur Crime News, Nagaur Hindi News
नागौर में 2 अपहरणकर्ता गिरफ्तार

By

Published : Oct 23, 2020, 8:18 PM IST

नागौर. जिले के बासनी रोड पर पिस्तौल के दम पर युवक का अपहरण करने के आरोप में सदर थाना पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के चंगुल से अपहरण कर ले गए युवक को भी छुड़ा लिया गया है. पुलिस ने अपहरण और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नागौर में 2 अपहरणकर्ता गिरफ्तार

सदर पुलिस के अनुसार आरोपी नागौर के लोडीपुरा निवासी आबिद साई और कोतवाली थाना इलाके के नकाश गेट निवासी अमित खान को गिरफ्तार किया गया है. जबकि अपहरण की प्रकरण में पुलिस ने आरोपियों के चुंगल से नागौर के बाजारवाड़ा निवासी जावेद हुसैन को छुड़ाया है. थाने के ड्यूटी अधिकारी एएसआई रामेश्वर लाल ने बताया कि बासनी रोड पर एक युवक के अपहरण को लेकर सूचना मिली थी.

पढ़ेंःज्वेलरी शोरूम से 1 करोड़ की लूट करने वाले बदमाश चिन्हित, जयपुर पुलिस का दावा जल्द होगा खुलासा

सूचना के तहत 2-3 बदमाश इस वारदात में शामिल हो सकते हैं. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर बदमाशों को पकड़ा. आरोपियों के खिलाफ अपहरण और आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार पूरा मामला रुपयों के लेन-देन से जुड़ा हुआ है. आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. इस प्रकरण के बाद बरामद की गई देसी पिस्तौल चिंता का कारण है. लेकिन यह हथियार कहा से आ रहे है इसकी जानकारी पुलिस को नहीं मिल रही है.

पढ़ेंःचित्तौड़गढ़: व्यवसायी का अपहरण कर वसूली सात लाख की फिरौती

पुलिस का मानना था कि रुपए नहीं देने की स्थिति में जावेद की हत्या तक हो सकती थी. हालांकि पुलिस ने बदमाशों को उससे पहले ही दबोच लिया. नागौर शहर में सूदखोरी का धंधा चरम पर है. इनमें ज्यादातर बगैर लाइसेंस के ब्याज पर रुपए देने का धंधा करते हैं. इतना ही नहीं लाइसेंसी मनीलेंडर (उधार देने वाले) भी नियमों को ताक पर रखकर वसूली करते हैं. ये लोग छोटे कर्मचारियों, मजदूरों और ठेला पसरा लगाने वाले लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर मोटे ब्याज पर कर्ज देते हैं. इसके बाद अपनी मर्जी से चक्रवृद्धि ब्याज वसूलते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details