राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर में मिर्धा के विरोध की आग दिल्ली तक पहुंची - कांग्रेस

गहलोत सरकार के कई मंत्रियों ने कांग्रेस के कद्दावर नेता ज्योति मिर्धा का विरोध किया है. कांग्रेस कोर कमेटी के बैठक से पहले उन्होंने पार्टी हाईकमान के सामने अपनी बात रख दी है.

रिछपाल मिर्धा, पूर्व कांग्रेस विधायक

By

Published : Mar 22, 2019, 10:46 PM IST

Updated : Mar 22, 2019, 11:15 PM IST

जयपुर/नई दिल्ली. गहलोत सरकार के मंत्री और कांग्रेस विधायक कद्दावर नेता ज्योति मिर्धा के विरोध में उतर आए हैं. उन्होंने राजधानी के 10 जनपथ मार्ग पर मिर्धा का विरोध किया है. विरोध कर रहे मंत्रियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्योति मिर्धा का लोकसभा चुनाव टिकट ना देने की मांग की है.

दरअसल शुक्रवार को राजस्थान सरकार के मंत्री विधायक और पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली स्थित सोनिया गाधी के आवास 10 जनपथ पहुंचे. जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव में ज्योति मिर्धा को टिकट ना देने की मांग की. इस दौरान विरोध में उनके पूर्व विधायक चाचा रिछपाल मिर्धा, गहलोत सरकार में मंत्री महेंद्र चौधरी, समेत नागौर के कई विधायक और पदाधिकारी शामिल रहे.

देखें वीडियो.

यह भी पढ़ें:​​​​​​टिकट के दावेदार बहुत रहे...अब सब पार्टी के साथ :रामचरण बोहरा

बता दें कि शुक्रवार को सोनिया गांधी के निवास 10 जनपथ पर सीसी की बैठक चल रही थी. जिसमें राजस्थान से कांग्रेस के लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई.
पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा का नाम लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के संभावित उम्मीवारों की आखरी सूची में है. मिर्धा से नाराज चल रहे कांग्रेस के नागौर क्षेत्र के विधायक और पदाधिकारी उनकाविरोध करने दिल्ली तक पहुंच गए.इस दौरान उनके साथ कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. जहां बीजेपी विधायकों ने अपनी बात पार्टी हाईकमान तक पहुंचाई.

गौरतलब है कि नगौर क्षेत्र के विधायकों की शिकायत है कि ज्योति मिर्धा ने नागौर की जनता का ध्यान नहीं रखा. वहां की समस्याओं को लेकर वे अपने कार्यकाल के दौरान उदासीन बनी रहीं. कभी भी क्षेत्र में नहीं आती थीं. पिछले 5 वर्षों में उन्होंने कभी नागौर की जनता के लिए वक्त नहीं निकाला. ऐसे में यदि ज्योति मिर्धा का पार्टी लोकसभा उम्मीदवार के लिये चयन करती है तो कांग्रेस को नागौर में निराशा होगी.

यह भी पढ़ें:राजस्थान में किसानों के 14 लाख टन जिंस खरीदेगी सरकार

नागौर में 10 विधानसभा क्षेत्र हैं.जिसमें 6 विधायक कांग्रेस पार्टी से हैं. इनमें से5 कांग्रेस विधायकों ने ज्योति मिर्धा को टिकट ना देने की मांग की है. इन विधायकों में महेंद्र चौधरी का नाम शामिल है. वहीं विधायक चेतन डूडी , कृपाराम सोलंकी सभापति नागौर ,जगदीश नारायण शर्मा ,पूर्व जिला अध्यक्ष नागौर ,जाकिर हुसैन, गेसावत जिला अध्यक्ष ,वासुदेव कंदोई, पीसीसी मेंबर, ओमप्रकाश मेघवाल और जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष हनुमान बांगडा, समेत पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हैं. ये विधायक सीसी की बैठक में शामिल हो जा रहे भंवर जितेंद्र सिंह के सामने भी रख चुके हैं.

Last Updated : Mar 22, 2019, 11:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details