मकराना (नागौर).जिले के मकराना शहर में व्यर्थ पेयजल की रोकथाम को लेकर जलदाय विभाग की ओर से कारगर कदम उठाने की कवायद तेज कर दी गई है. जिसके तहत शहर भर में अवैध रूप से चल रहे जल कनेक्शनधारियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने को लेकर विभाग ने एक रूपरेखा तैयार की है. जिसके तहत व्यर्थ पेयजल की रोकथाम के लिए काम किया जाएगा.
व्यर्थ पानी की रोक थाम
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग अधिशासी अभियंता गोपीचंद वर्मा ने बताया कि अपने अधीनस्थों की एक बैठक जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय में ली गई, उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि विभाग से जुड़े सभी कार्मिकों की रोजी रोटी इसी पानी पर निर्भर है और व्यर्थ पानी की रोक थाम का जिम्मा हम सभी का है.
पढ़ेंःनवजातों पर कहर कब तक: मैप के जरिए जाने राजस्थान में कहां कितनी हुई मौतें
अवैध जल कनेक्शन धारियों को करेंगे चिन्हित
वहीं कार्मिकों का यह दायित्व बनता है कि व्यर्थ बहते पानी की रोकथाम के लिए कारगर कदम उठाएं और शहर की जनता को स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाने के लिए सार्थक प्रयास करें, साथ ही उन्होंने इस बैठक में उपस्थित कार्मिकों से कहा कि शहरभर में अवैध जल कनेक्शन की शिकायतें भी मिल रही है, ऐसे में अवैध जल कनेक्शन धारियों को चिन्हित करें और अधिकारियों को अवगत करार कर उन पर कार्रवाई की जाए.