राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ज्योति मिर्धा ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी के दौरे को लेकर कसा तंज

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के नागौर दौरे को लेकर ज्योति मिर्धा ने हनुमान बेनीवाल पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि बेनीवाल को अब अपनी पहचान बदलनी पड़ रही है.

ज्योति मिर्धा, कांग्रेस प्रत्याशी, नागौर

By

Published : Apr 25, 2019, 10:57 PM IST

नागौर. लोकसभा सीट नागौर से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को दौरे को लेकर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि नागौर के अमन चैन को छीनने का प्रयास करने वाले को जनता कड़ा जवाब देगी. वहीं मिर्धा ने बेनीवाल तंज कसते हुए कहा कि बेनीवाल को अपनी पहचान बदलनी पड़ रही है. अब बहरूपिया का नया रूप नया एजेंडा लेकर आएगा.

ज्योति मिर्धा ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी पर कसा तंज

राजस्थान में हॉट सीटों में शुमार नागौर में बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. दोनों पार्टियों प्रत्याशी मैदान में जोर आजमाइश में लगे हुए हैं. वृहस्पतिवार को कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा डीडवाना विधानसभा के कई गांवों का दौरा किया. वहीं इस दौरान उन्होंने सीएम योगी के डीडवाना दौरे को लेकर तंज कसा.

अपने जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार ज्योति मिर्धा ने कांग्रेस के विकास कार्यों को गिनाते हुए वोट की अपील की. वहीं उन्होंने हनुमान बेनीवाल के बीजेपी में शामिल होने पर टिप्पणी की. मिर्धा ने कहा कि बेनीवाल को अपनी पहचान बदलनी पड़ रही है और बहरूपिया का नया रूप अब नया नया एजेंडा लेकर आएगा. पहले तेजाजी के जयकारे लगाते थे. अब हिंदुत्व के एजेंडे पर को लेकर अपनी नई इमेज बनाने को लेकर लोगों को बताना चाहते हैं कि मैं एक शोबर आदमी बन गया हूं.

मिर्धा ने कहा कि CM योगी आदित्यनाथ का दौरा हनुमान बेनीवाल की एक नई इमेज मेकिंग का ही पार्ट है. योगी आदित्यनाथ का दौरा नागौर में एक अलग रिएक्शन करेगा. अब नागौर की जनता समझ चुकी है उनकी कथनी और करनी में कितना फर्क है. नागौर जिले के अंदर एक अमन चैन और भाईचारे स्थापित है जो इसे छेड़ने और तोड़ने की कोशिश करता है उसे यहां की जनता बहुत अच्छा सबक सिखाती है. यहां पर बांटने वाली ताकतें आती है तो मुझे नहीं लगता कि धर्म के नाम पर बांटने वाले लोगों को यहां की जनता स्वीकार करेगी. यहां हम आपसी भाईचारे ताल मेल से रहते हैं.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का नागौर दौरा प्रस्तावित है. जहां वे डीडवाना में 2 मई को एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल के समर्थन में वोट करने की अपील करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details