राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर: मकराना में इस्लाहे मुआशरा कॉन्फ्रेंस का आयोजन - Nagaur Makrana news

नागौर के मकराना में इस्लाहे मुआशरा कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें उलेमाओं ने कहा कि हम जिस दौर में चल रहे है, वह इल्म का दौर है. इंसान अगर इल्म हासिल नहीं करता है तो उसकी कोई कदर नहीं होती है.

नागौर इस्लाहे मुआशरा कॉन्फ्रेंस,  Nagaur news
मकराना में इस्लाहे मुआशरा कॉन्फ्रेंस का आयोजन

By

Published : Feb 9, 2020, 11:35 PM IST

मकराना (नागौर).जिले के मकराना में फैजाने सहाबा कमेटी के तत्वावधान में रविवार को इस्लाहे मुआशरा कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस कॉन्फ्रेंस का आगाज कुराने पाक की तिलावत के साथ हुआ. जिसमें पाली से आए नात ख्वा कारी मोहम्मद शरीफ ने अपनी दिलकश आवाज में एक से बढ़कर एक नात कलाम पेश किए.

मकराना में इस्लाहे मुआशरा कॉन्फ्रेंस का आयोजन

मालेगांव महाराष्ट्र से आए सय्यद अमीनुल कादरी ने तकरीर करते हुए कहा कि अपने आखिरत को सवारने के लिये नेक कार्य करने चाहिए. जहन्नम के अजाब का आलम हम सहन नहीं कर पाएंगें. वहीं इस दौरान अन्य उलेमाओं ने कहा कि हम जिस दौर में चल रहे है वह तालीम का दौर है. इंसान अगर तलीम हासिल नहीं करता तो उसकी कोई कदर नहीं होती है. तालीम के मामले में बच्चों में फर्क न करें. चाहे लड़का हो या लड़की तालीम हासिल करना सबका हक हैं.

पढ़ेंः नागौर: माली समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन, 94 जोड़े बने हमसफर

इस दौर में दुनियावी तालीम के साथ दीन की तालीम भी जरूरी है. हमें इस्लाम के बताए रास्ते पर चलना चाहिए.हमेशा दूसरों की मदद करनी चाहिए. हमे गरीबों का ख्याल रखना चाहिए. हमेशा अपने अलीम की इज्जत करनी चाहिए और उनसे ज्यादा से ज्यादा तालीम हासिल करते रहना चाहिए. उलेमाओं ने कहा कि नबी के जमाने में भी इल्म की कमी के कारण कई जहालत भरे काम हुआ करते थे, लेकिन जब नबी आए तो जहालियत के दौर को खत्म करने का काम किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details