राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निर्दलीय विधायक युनुस खान ने राजकीय खेल स्टेडियम में किया स्वैच्छिक श्रमदान - निर्दलीय विधायक युनुस खान

निर्दलीय विधायक युनुस खान ने शनिवार को राजकीय खेल स्टेडियम में स्वैच्छिक श्रमदान किया. इस दौरान उनके साथ समर्थक और आम लोग भी थे.

voluntary labor at the Government Sports Stadium
खेल स्टेडियम में किया स्वैच्छिक श्रमदान

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 13, 2024, 9:09 PM IST

कुचामनसिटी. डीडवाना शहर के मेगा हाइवे पर स्थित राजकीय खेल स्टेडियम में निर्दलीय विधायक युनुस खान ने शनिवार को श्रमदान किया. वे अपने समर्थकों के साथ खेल स्टेडियम में पहुंचे. यहां उन्होंने श्रमदान किया और खेल स्टेडियम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

शहर के मेगा हाईवे पर स्थित राजकीय खेल स्टेडियम में आज डीडवाना से विधायक चुने गए निर्दलीय विधायक युनुस खान ने अपने समर्थकों के साथ में खेल स्टेडियम में पहुंचकर श्रमदान किया. विधायक के द्वारा अपने समर्थकों के साथ स्टेडियम की व्यवस्थाओं को जाना. वहीं खेल स्टेडियम में श्रमदान कर साफ सफाई की गई. वहीं विभिन्न तरह की व्यवस्थाओं को जानकर अनेकों कार्य खेल स्टेडियम में विधायक के द्वारा किए गए. वहीं खेल स्टेडियम की व्यवस्थाओं को लेकर विधायक मीडिया से रूबरू हुए और कहा कि डीडवाना की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं कि आज मेरे साथ में सफाई अभियान के तहत सभी ने श्रमदान किया.

पढ़ें:पूर्व मंत्री युनूस खान का गहलोत सरकार पर तंज, कहा- मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को एक जाजम पर बैठने की जरूरत

62 बीघा भूमि में यह खेल स्टेडियम मैंने अपने कार्यकाल में बनाया था. जब मैंने मीडिया के माध्यम से इस खेल स्टेडियम की दशा देखी, तब से मैंने यह सोच लिया था कि मैं एक जनसेवक के रूप में आकर इसकी दशा सुधारने का कार्य करूंगा. इसी को लेकर आज यहां आकर हमने सभी ने श्रमदान किया है. उन्होंने कहा कि आज उनके आह्वान पर जिस तरह से शहरवासियों ने भागीदारी निभाकर खेल स्टेडियम के स्वरूप को निखारा है, उसके लिए वे आभारी हैं. अब उनका उद्देश्य रहेगा कि जल्द ही इस स्टेडियम में अत्याधुनिक खेल सुविधाओं का विकास किया जाए. हम अपना पूर्ण प्रयास कर इस खेल स्टेडियम के दशा को सुधारेंगे. जब गजेंद्र सिंह खींवसर खेल मंत्री थे और मैं ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details