कुचामनसिटी. डीडवाना शहर के मेगा हाइवे पर स्थित राजकीय खेल स्टेडियम में निर्दलीय विधायक युनुस खान ने शनिवार को श्रमदान किया. वे अपने समर्थकों के साथ खेल स्टेडियम में पहुंचे. यहां उन्होंने श्रमदान किया और खेल स्टेडियम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
शहर के मेगा हाईवे पर स्थित राजकीय खेल स्टेडियम में आज डीडवाना से विधायक चुने गए निर्दलीय विधायक युनुस खान ने अपने समर्थकों के साथ में खेल स्टेडियम में पहुंचकर श्रमदान किया. विधायक के द्वारा अपने समर्थकों के साथ स्टेडियम की व्यवस्थाओं को जाना. वहीं खेल स्टेडियम में श्रमदान कर साफ सफाई की गई. वहीं विभिन्न तरह की व्यवस्थाओं को जानकर अनेकों कार्य खेल स्टेडियम में विधायक के द्वारा किए गए. वहीं खेल स्टेडियम की व्यवस्थाओं को लेकर विधायक मीडिया से रूबरू हुए और कहा कि डीडवाना की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं कि आज मेरे साथ में सफाई अभियान के तहत सभी ने श्रमदान किया.