नागौर. लोकसभा चुनाव का रण जीतने के लिए कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी जोर-शोर से प्रचार करने में लग गए हैं. नागौर संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. ज्योति मिर्धा ने भी अपने प्रचार का आगाज कर दिया. इस सिलसिले में शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी ने डीडवाना में अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान चुनावी सभा को भी संबोधित किया. और लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
यहां पत्रकारों से बात करते हुए ज्योति मिर्धा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. मिर्धा ने कहा कि आज देश में भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा के विपरित बोलने वाला देशद्रोही हो जाता है. अगर कांग्रेस सत्ता में आई. तो धारा 124 A को हटाया जाएगा. ताकि इस प्रकार कोई मनमानी नहीं कर सके. मिर्धा ने कालाधन, नोटबंदी, जीएसटी और 2 करोड़ रोजगार के मुद्दे को लेकर भी बीजेपी सरकार को घेरा.