नागौर. 23 मई को होने वाले मतगणना के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. इसके लिए निर्वाचन विभाग और जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. बता दें कि मतगणना जिले के बीआर मिर्धा राजकीय महाविद्यालय होगी. इसके लिए महाविद्यालय के चारों तरफ बैरिकेडिंग कराई गई है. मतगणना के दौरान प्रत्याशियों और उनके अभिकर्ताओं को प्रवेश देने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. आम व्यक्ति को मतगणना स्थल से काफी दूर रखा जाएगा.
जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि बीआर मिर्धा राजकीय महाविद्यालय में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी. नागौर लोकसभा क्षेत्र में आने वाले 8 विधानसभा क्षेत्रों के डाक मतपत्रों की गिनती होने के बाद EVM के वोटों की गिनती शुरू होगी.