राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर में मतगणना के लिए निर्वाचन विभाग और पुलिस प्रशासन मुस्तैद - nagaur police Administration

लोकसभा चुनाव के तहत नागौर में हुए मतदान के अब मतगणना के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो चुका है. जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक मतगणना जिले के बीआर मिर्धा राजकीय महाविद्यालय संपन्न करवाई जाएगी.

जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव

By

Published : May 21, 2019, 9:53 PM IST

नागौर. 23 मई को होने वाले मतगणना के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. इसके लिए निर्वाचन विभाग और जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. बता दें कि मतगणना जिले के बीआर मिर्धा राजकीय महाविद्यालय होगी. इसके लिए महाविद्यालय के चारों तरफ बैरिकेडिंग कराई गई है. मतगणना के दौरान प्रत्याशियों और उनके अभिकर्ताओं को प्रवेश देने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. आम व्यक्ति को मतगणना स्थल से काफी दूर रखा जाएगा.

मतगणना के लिए निर्वाचन विभाग और पुलिस प्रशासन मुस्तैद

जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि बीआर मिर्धा राजकीय महाविद्यालय में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी. नागौर लोकसभा क्षेत्र में आने वाले 8 विधानसभा क्षेत्रों के डाक मतपत्रों की गिनती होने के बाद EVM के वोटों की गिनती शुरू होगी.

नागौर लोकसभा क्षेत्र में 8602 सेवानियोजित मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से डाक मतपत्र से भेजे गए थे. नियत समय मे प्राप्त डाकमतों की गणना 23 मई को ईटीपीबीएस के माध्यम से की जाएगी. सुरक्षा के लिहाज से नागौर जिला निर्वाचन विभाग और पुलिस द्वारा की जा चुकी है.

मतगणना को लेकर नागौर लोकसभा सीट की कुल आठ विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक विधानसभा में 14 टेबल लगाई गई है. मतगणना के लिए 17 से 19 राउंड होंगे. मतगणना करने वाले कार्मिकों की नियुक्ति कर दी गई है. विधानसभा क्षेत्र के 5 मतदान केंद्रों की वीवीपैट मशीन द्वारा पर्ची मिलान करने के आदेश निर्वाचन विभाग ने दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details