राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर : मकराना में हुई झमाझम बारिश...सड़कों पर बने गड्ढों में भरा लबालब पानी - rain in nagaur

शुक्रवार की सुबह नागौर के मकराना कस्बे में तेज बारिश हुई. बारिश से जहां आम लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं किसानों के चेहरे खिल उठे. इस बारिश ने नगर परिषद द्वारा सफाई व्यवस्था को लेकर किए जाने वाले सारे दावों को खोखला साबित कर दिया.

heavy rain in nagaur
मकराना में झमाझम बारिश

By

Published : Jul 24, 2020, 11:36 AM IST

मकराना (नागौर). शुक्रवार की सुबह नागौर के मकराना कस्बे में मूसलाधार बारिश हुई. जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे. सभी अन्नदाता बारिश के बाद अपनी खेती-किसानी में जुट गए. तेज बारिश से पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया और सड़कों पर बने गड्ढों ने तालाब का रूप ले लिया.

शुक्रवार को हुई बरसात ने नगर परिषद मकराना में सफाई दावों की पोल खोल दी. बरसात के कारण नगर परिषद क्षेत्र के 55 वार्डों की हालत काफी दयनीय हो गई. शहर के अधिकांश वार्डों में चारों ओर पानी भरने से गंदगी की अंबार सड़कों पर तैरने लगा. इसके अलावा नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में सीवरेज लाइन के आवरफ्लो होने से सीवरेज लाइन की गंदगी भी सड़कों पर बहती हुई दिखाई दी.

मकराना में झमाझम बारिश

दूसरी ओर शहर से निचले इलाकों में पानी के भराव की वजह से लोगों को अनेक प्रकार की दुश्वारियों से रूबरू होना पड़ा. वहीं कच्चे मकानों में पानी के गुस जाने के कारण यहां से नागरिकों को पानी निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. आज की इस बरसात ने मकराना शहर को तरबतर कर दिया.

यह भी पढ़ें :नागौर: बारिश शुरू होते ही मिलने लगे टिड्डियों के अंडे

वहीं दूसरी ओर शहर से निचले इलाकों में पानी के भराव की वजह से लोगों को अनेक प्रकार की दुश्वारियों से रूबरू होना पड़ा. वहीं कच्चे मकानों में पानी के गुस जाने के कारण यहां से नागरिकों को पानी निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. आज की इस बरसात ने मकराना शहर को तरबतर कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details