मकराना (नागौर). शुक्रवार की सुबह नागौर के मकराना कस्बे में मूसलाधार बारिश हुई. जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे. सभी अन्नदाता बारिश के बाद अपनी खेती-किसानी में जुट गए. तेज बारिश से पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया और सड़कों पर बने गड्ढों ने तालाब का रूप ले लिया.
शुक्रवार को हुई बरसात ने नगर परिषद मकराना में सफाई दावों की पोल खोल दी. बरसात के कारण नगर परिषद क्षेत्र के 55 वार्डों की हालत काफी दयनीय हो गई. शहर के अधिकांश वार्डों में चारों ओर पानी भरने से गंदगी की अंबार सड़कों पर तैरने लगा. इसके अलावा नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में सीवरेज लाइन के आवरफ्लो होने से सीवरेज लाइन की गंदगी भी सड़कों पर बहती हुई दिखाई दी.