राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमान बेनीवाल ने किया मतदान... ज्योति मिर्धा पर कसा तंज, कहा- 23 को बाई सासरे चली जाएगी - rajsthan

नागौर से एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने अपने पैतृक गांव में मतदान किया. इस दौरान उन्होंने चुनाव को एकतरफा बताया और ज्योति मिर्धा पर कटाक्ष किया.

हनुमान बेनीवाल ने किया मतदान

By

Published : May 6, 2019, 9:37 AM IST

नागौर. प्रदेश की 12 लोकसभा सीट पर लोकतंत्र का महापर्व मनाया जा रहा है. ऐसे में संसदीय क्षेत्र नागौर से एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने भी सोमवार सुबह अपने पैतृक गांव बरणगांव पहुंचकर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में चुनाव को एकतरफा करार दिया.

हनुमान बेनीवाल ने किया मतदान

हनुमान बेनीवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में इशारों ही इशारों में कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी ज्योति मिर्धा बाहरी प्रत्याशी है. उनका ससुराल हरियाणा है और वह नागौर की बेटी है, लेकिन नागौर की बेटी की इस बार अंतिम विदाई तय है. उन्होंने कहा कि एक फिल्म आई थी ' बाई चाली सासरे'. इस बार बाई निश्चित रूप से सासरे चली जाएगी.

उन्होंने कहा कि यह चुनाव एकतरफा है और आठों विधानसभा क्षेत्रों में जनता ने कांग्रेस को पछाड़ने का मन बना लिया. कांग्रेस के गढ़ डीडवाना में भी रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details