राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांसद हनुमान बेनीवाल ने किया का ट्रांजिट कैंप का दौरा, व्यवस्था को लेकर जताई नाराजगी - नागौर में प्रवासी मजदूर

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बाहरी राज्य से आए प्रवासी मजदूरों की ट्रांजिट कैंप का दौरा किया. जिसके बाद उन्होंने कैंप में व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई. बेनीवाल ने कलेक्टर और अतिरिक्त जिला कलेक्टर को फोन करके हालात की स्थिति के बारे में अवगत कराया.

nagaur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  ट्रांजिट कैंप का दौरा, सांसद हनुमान बेनीवाल,  नागौर में प्रवासी मजदूर, नागौर में ट्रांजिट कैंप
ट्रांजिट कैंप का दौरा

By

Published : May 13, 2020, 1:06 PM IST

नागौर. जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसके साथ ही प्रवासी मजदूरों के लिए जगह-जगह ट्रांजिट कैंप कि व्यवस्था की गई है. नागौर के बीआर मिर्धा कॉलेज में बनाए गए ट्रांजिट कैंप में प्रवासियों के लिए चाय नाश्ता और रहने की व्यवस्था नहीं होने के चलते नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कैंप का औचक निरीक्षण किया.

व्यवस्था को लेकर जताई नाराजगी

बता दें कि निरीक्षण के दौरान ट्रांजिट कैंप में अव्यवस्थाओं का देखने के बाद सांसद बेनीवाल ने जमकर नाराजगी जाहिर की है. साथ ही उन्होंने ट्रांजिट कैंप, क्वॉरेंटाइन सेंटर पर सुविधाओं को समय रहते ठीक करने के लिए कहा है, ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े.

पढ़ेंःPHED के प्रमुख शासन की अध्यक्षता में वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक

सांसद बेनीवाल ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि यहां पर लोगों को खाने पीने सहित रहने की कोई व्यवस्था के इंतजाम नहीं किए गए हैं. प्रशासन की ओर से बनाए गए इन ट्रांजिट कैंप में अव्यवस्थाओं का आलम है. लोग यहां परेशान हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जिले के प्रशासनिक अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.

प्रदेश के मुख्यमंत्री एक ओर प्रवासी मजदूरों को घर वापसी तक सुरक्षित पहुंचाने का दावा कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सरकार की ओर से बनाए गए इन ट्रांजिट कैंप में लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही लोगों को उनके घर तक जाने के लिए सरकार की ओर से अब तक किसी प्रकार के वाहन उपलब्ध नहीं कराए गए है.

पढ़ेंःमोदी जी ने मंगलवार को हनुमान जी की तरह आत्मनिर्भर भारत की संजीवनी दी है: सतीश पूनिया

बेनीवाल ने कहा कि इस पूरे मामले में नागौर के जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार सहित तमाम जिला प्रशासन के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है. इसके साथ ही इन लोगों को गृह क्षेत्र में भिजवाने के लिए सरकारी वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details