राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महिला शिक्षित हो जाती है, तो पूरा परिवार शिक्षित हो जाता है: राज्यपाल कलराज मिश्र - वीर तेजा महिला शिक्षण संस्थान

नागौर के मूंडवा में वीर तेजा महिला शिक्षण संस्थान के वार्षिकोत्सव में राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि महिला के शिक्षित हो जाने से पूरा परिवार शिक्षित हो जाता है.

Governor Kalraj Mishra in Nagaur urges to focus on woman education
महिला शिक्षित हो जाती है, तो पूरा परिवार शिक्षित हो जाता है: राज्यपाल कलराज मिश्र

By

Published : Feb 8, 2023, 4:24 PM IST

नागौर. मूंडवा स्थित वीर तेजा महिला शिक्षण संस्थान के वार्षिक उत्सव में राज्यपाल कलराज मिश्र पहुंचे. यहां उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि महिला के शिक्षित हो जाने से पूरा परिवार शिक्षित हो जाता है.

वहीं कलराज मिश्र ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि वह इस कार्यक्रम को शत प्रतिशत नम्बर दे रहे हैं. कलराज मिश्र ने कहा कि महिला शिक्षा पर आधारित है. यह संस्थान महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण साबित होगा. दो दशक पहले स्थापित इस संस्थान की स्थापना बगैर किसी भेदभाव के इसका संचालन हो रहा है. हर वर्ग की गरीब और जरूरतमंद बालिकाओं के लिए संचालित इस संस्थान का आज एक विशेष महत्व है.

पढ़ें:जज्बे को सलाम : दो शिक्षिकाओं ने बेघर लोगों के लिए बनाए 150 घर

राज्यपाल ने कहा कि तेजाजी ने अपना जीवन दूसरों के लिए समर्पित कर दिया. उसी लक्ष्य और आदर्शों को लेकर यह संस्थान संचालित हो रहे हैं. एक महिला शिक्षित हो जाती है, तो पूरा परिवार शिक्षित हो जाता है. महिला सशक्तिकरण का अर्थ है महिला को पुरुष के समान दर्जा देना, लेकिन अभी भी बहुत अधिक वृद्धि नहीं हुई है. हमारे यहां प्राचीन काल से महिला शिक्षा का महत्व रहा है. महिलाओं को हमारे यहां देवी और शक्ति रूप में पूजा जाता है. भारत सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान शुरू किया, जिसके अच्छे परिणाम प्राप्त हुए हैं.

पढ़ें:बेटियों को निशुल्क शिक्षा से जोड़ने में जुटी जयपुर पुलिस, 'शिक्षित बेटी उन्नत राष्ट्र' मिशन का शुभारंभ

जहां स्त्रियों की पूजा, वहां देवता निवास करते हैं: राज्यपाल ने कहा कि महिलाएं सशक्त होंगी, तो देश आगे बढ़ेगा और सशक्त होगा. बेटियां वरदान होती हैं, उनके जन्म लेने पर परिवार के लोग खुश रहते हैं. जहां स्त्रियों की पूजा की जाती है, वहां देवता निवास करते हैं. ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा से ही बदलाव लाया जा सकता है. महिला शिक्षा में गुणवत्ता की जिम्मेदारी महिला शिक्षकों पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details