राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्प्रिट गैस से भरे टैंक का वॉल्व लीक, आनन-फानन में मालगाड़ी को नागौर में रोका - टैंक में स्प्रिट गैस रिसाव

गुजरात के मूंदड़ा पोर्ट से स्प्रिट गैस से भरे टैंक को लेकर मालगाड़ी हरियाणा के कापड़पुर जा रही थी. इसी बीच रास्ते में जोधपुर के पास खारिया स्टेशन पर टैंक में वॉल्व लीक होने की जानकारी लोको पायलट और गार्ड को मिली. जिसके बाद आनन-फानन में मालगाड़ी को नागौर के मेड़ता रोड स्टेशन पर रोका गया. काफी मशक्कत के बाद कर्मचारियों ने लीकेज को ठीक किया.

वॉल्व लीक  स्प्रिट गैस  रेलवे कर्मचारी  नागौर न्यूज  राजस्थान न्यूज  Rajasthan News  Nagaur News  Valve Leak  spirit gas  Railway staff  गैस लीक  Gas Leak  टैंक का वॉल्व लीक
स्प्रिट गैस रिसाव के बाद मालगाड़ी को नागौर में रोका

By

Published : Jun 3, 2020, 7:49 PM IST

नागौर. स्प्रिट ले जा रही टैंकर वाहक मालगाड़ी को बुधवार को नागौर के मेड़ता रोड स्टेशन पर अचानक रोकना पड़ा, जब मालगाड़ी के एक टैंक का वॉल्व लीकेज होने की सूचना मिली. जिसके बाद अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई.

स्प्रिट गैस रिसाव के बाद मालगाड़ी को नागौर में रोका

दरअसल, गुजरात के मूंदड़ा पोर्ट से स्प्रिट भरकर हरियाणा के कापड़पुर जा रही मालगाड़ी के एक टैंक का वॉल्व लीकेज होने की सूचना से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में इस मालगाड़ी को नागौर जिले के मेड़ता रोड रेलवे स्टेशन के यार्ड में रोका गया. जानकारी के अनुसार गुजरात के मूंदड़ा पोर्ट से स्प्रिट भरे टैंक लेकर एक मालगाड़ी हरियाणा के कापड़पुर जा रही थी. जोधपुर से आगे निकलते ही खारिया स्टेशन के पास स्प्रिट भरे एक टैंक का वॉल्व लीकेज होने की जानकारी लोको पायलट और गार्ड को मिली.

पढ़ें:अलवर: बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी, तीन लोगों की मौत

इसके बाद इस मालगाड़ी को मेड़ता रोड स्टेशन पर यार्ड में पहुंचाया गया. इसकी सूचना मिलने पर रेलवे के कर्मचारी और अधिकारी यार्ड में पहुंचे और मेड़ता सिटी से दमकल बुलवाई गई. इस बीच कर्मचारी लीकेज वॉल्व को ठीक करने में जुटे रहे. काफी मशक्कत के बाद कर्मचारियों को लीकेज वॉल्व को ठीक करने में सफलता मिली.

इस दौरान रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ ही आमजन की भी सांसें अटकी रहीं, क्योंकि स्प्रिट ज्वलनशील पदार्थ है और एक छोटी सी गलती भारी नुकसान पहुंचा सकती थी. फिलहाल, इस पूरे मामले में किस स्तर पर लापरवाही रही. इसकी जांच शुरू कर दी गई है.

पढ़ें:पॉक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार करने गए पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट

इस घटनाक्रम के बीच एक बड़ी लापरवाही यह सामने आई है कि खारिया में टैंक का वॉल्व लीकेज होने की जानकारी मिलने के बाद भी इस मालगाड़ी को गोटन में नहीं रुकवाया गया. जबकि गोटन में एक निजी कंपनी का यार्ड है और दमकल व बड़ी क्रेन की सुविधा भी मुहैया थी. लेकिन गोटन स्टेशन क्रॉस कर इस मालगाड़ी को मेड़ता रोड यार्ड में रुकवाया गया, जहां दमकल तक की सुविधा नहीं थी. स्प्रिट भरे टैंक के लीकेज वॉल्व को ठीक करने में सफलता मिलने के बाद रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ ही आमजन ने भी राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details