मकराना (नागौर). लॉकडाउन के दौरान गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन सामग्री उपलब्ध करवाने को लेकर कई संगठन सामने आए हैं. इसी कड़ी में मकराना में फ्री फूड हेल्प ग्रुप प्रतिदिन जरूरतमंदों को आवश्यकता अनुसार राशन सामग्री का किट पहुंचाने का कार्य कर रहा है.
9 अप्रैल को मुस्लिम त्योहार शब ए बरात आने वाला है. मकराना मुस्लिम बहुल क्षेत्र है, इस वजह से फ्री फूड हेल्प ग्रुप के सदस्यों ने लोगों से अपील की है कि घर में रहकर ही शब ए बरात का त्योहार मनाएं. इस पर्व को ध्यान में रखते हुए उनके लिए जरूरतमंदों को हलवा बनाने की सामग्री घरों में ही उपलब्ध करवा दी जाएगी. सभी लोग घरों में ही रहकर धार्मिक कार्य करे. फ्री फूड हेल्प ग्रुप के संयोजक हाजी शेख मुनीर ने बताया कि अब तक 600 राशन किट वितरित कर चुके हैं.