राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर: शब-ए-बरात पर फ्री फूड हेल्प ग्रुप घर-घर पहुंचाएगा हलवा बनाने की सामग्री - मकराना न्यूज

नागौर के मकराना में फ्री फूड हेल्प ग्रुप 9 अप्रैल को आने वाले त्योहार शब ए बरात पर घर-घर में हलवा बनाने की सामग्री पहुंचाएंगे. ग्रुप के संयोजक ने लोगों से अपील की है कि वे घरों में ही रहें, जरूरतमंदों के घरों में हलवा बनाने की सामग्री ग्रुप द्वारा पहुंचा दी जाएगी.

Lockdown in Makrana, शबे बरात न्यूज
नागौर: शब-ए-बरात पर फ्री फूड हेल्प ग्रुप घर-घर पहुंचाएगा हलवा बनाने की सामग्री

By

Published : Apr 6, 2020, 9:06 PM IST

मकराना (नागौर). लॉकडाउन के दौरान गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन सामग्री उपलब्ध करवाने को लेकर कई संगठन सामने आए हैं. इसी कड़ी में मकराना में फ्री फूड हेल्प ग्रुप प्रतिदिन जरूरतमंदों को आवश्यकता अनुसार राशन सामग्री का किट पहुंचाने का कार्य कर रहा है.

नागौर: शब-ए-बरात पर फ्री फूड हेल्प ग्रुप घर-घर पहुंचाएगा हलवा बनाने की सामग्री

9 अप्रैल को मुस्लिम त्योहार शब ए बरात आने वाला है. मकराना मुस्लिम बहुल क्षेत्र है, इस वजह से फ्री फूड हेल्प ग्रुप के सदस्यों ने लोगों से अपील की है कि घर में रहकर ही शब ए बरात का त्योहार मनाएं. इस पर्व को ध्यान में रखते हुए उनके लिए जरूरतमंदों को हलवा बनाने की सामग्री घरों में ही उपलब्ध करवा दी जाएगी. सभी लोग घरों में ही रहकर धार्मिक कार्य करे. फ्री फूड हेल्प ग्रुप के संयोजक हाजी शेख मुनीर ने बताया कि अब तक 600 राशन किट वितरित कर चुके हैं.

पढ़ें-RSS ने प्रतापगढ़ में बांटे अब तक 80,000 से ज्यादा भोजन के पैकेट

उल्लेखनीय है कि शब ए बारात पर्व के तहत मुस्लिम घरों में हलवा बनाकर फातेहा ख्वानी की रश्म अदा की जाती है. वहीं दूसरी ओर मकराना में उपखंड अधिकारी सैयद सिराज अली जैदी के मार्फत भी जरूरतमंदों को राशन के किट पहुंचाए जा रहे हैं. साथ ही अनेक सामाजिक संगठनों द्वारा भी राशन किट पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details