कुचामनसिटी. त्रिसिंगिया के पास स्थित सबसे बड़ी आवासीय कॉलोनी कुचामन वैली के नजदीक खातेदारी भूमि की आड़ में गोचर भूमि पर कब्जा कर कॉलोनी काटने का मामला सामने आया है. सोमवार को कुचामन के हिन्दू महासंघ और गौ रक्षा दल की ओर जिला कलक्टर के नाम एक ज्ञापन देकर मांग की है कि गोचर भूमि पर किए गए अतिक्रमण को मुक्त करवाया जाए. उन्होंने इसमें स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत के भी आरोप लगाए हैं.
ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि वर्ष 2013 में कुचामन वैली नाम से आवासीय कॉलोनी विकसित करने की शुरुआत हुई थी. इस कॉलोनी की आड़ में गोचर भूमि के आधा दर्जन से ज्यादा खसरा की सरकारी गोचर भूमियों पर कब्जा कर लिया गया. करीब 450 बीघा की कॉलोनी में नियमानुसार सार्वजनिक उपयोग के लिए भूमि छोड़ी गई. मुख्य प्रवेश द्वार भी कब्जा करके बनाया गया है. लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है.