नागौर (खींवसर). जिले के खींवसर (Kheenvsar) में सड़क हादसे में बुजुर्ग व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. जोधपुर-खींवसर हाइवे (Jodhpur-Kheenvsar Highway) के नागड़ी गांव के पास सड़क हादसे (Road Accident) में बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार मृतक बुजुर्ग मंदिर में दर्शन के लिए अपनी स्कूटी से जा रहे थे. तभी नागड़ी गांव के पास जोधपुर हाइवे पर तेज गति से आ रहे पत्थरों से भरे एक डंपर ने बुजुर्ग की स्कूटी को टक्कर मारते हुए बुरी तरह से कुचल दिया. जिससे हादसे में बुजुर्ग भंवर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. यही नहीं टक्कर इतनी तेज थी कि डंपर भी पलट गया. हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया.