मकराना (नागौर). शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में बुधवार की मध्यरात्रि से मौसम में खासा बदलाव देखने को मिला. मौसम में परिवर्तन के होने से शहर में सर्दी का असर भी काफी बढ़ गया है. लोग सर्दी से बचाव के लिए शहर में अलग-अलग स्थानों पर अलाव भी तापते नजर आए.
इस बदलते मौसम के साथ ही गुरुवार की सुबह शहर भर में कोहरा छाने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी से लोगों को सर्दी का अधिक अहसास हुआ. इस बदले मौसम की वजह से आमजन की दिनचर्या में भी काफी परिवर्तन देखने को मिला.