राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मार्बल नगरी में बूंदाबांदी और कोहरे ने बढ़ा दी सर्दी - मकराना में बढ़ी सर्दी

पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के बीच प्रदेश में अचानक सर्दी का असर बढ़ गया है. इतना ही नहीं मौसम में बदलाव के साथ ही नागौर जिले के मकराना में हुई बूंदाबांदी ने एकाएक सर्दी का असर बढ़ा दिया है. लोग सर्दी से बचाव के लिए अलाव तापते नजर आए.

cold in Marble city, Drizzle and fog increased cold in makrana, makrana news, मकराना में बढ़ी सर्दी, मार्बल नगरी में बढ़ी सर्दी
बूंदाबांदी ने मकराना में बढ़ा दिया सर्दी का असर

By

Published : Dec 12, 2019, 10:34 AM IST

मकराना (नागौर). शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में बुधवार की मध्यरात्रि से मौसम में खासा बदलाव देखने को मिला. मौसम में परिवर्तन के होने से शहर में सर्दी का असर भी काफी बढ़ गया है. लोग सर्दी से बचाव के लिए शहर में अलग-अलग स्थानों पर अलाव भी तापते नजर आए.

बूंदाबांदी ने मकराना में बढ़ा दिया सर्दी का असर

इस बदलते मौसम के साथ ही गुरुवार की सुबह शहर भर में कोहरा छाने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी से लोगों को सर्दी का अधिक अहसास हुआ. इस बदले मौसम की वजह से आमजन की दिनचर्या में भी काफी परिवर्तन देखने को मिला.

यह भी पढ़ें : मौसम अलर्ट: अगले 48 घंटों में कई जगह बारिश और ओले गिरने की संभावना

आज शहर के बाजारों में भी काफी देर तक सन्नाटा पसरा रहा. वहीं मार्बल खनन क्षेत्र एवं मार्बल मंडियों में सुबह 8 बजे से शुरू होने वाले कार्य भी देर तक शुरू नहीं हो पाए. सर्दी के बढ़ते इस असर के चलते लोगों को आज कई मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा. वहीं एकाएक बढ़ी इस सर्दी से गर्म पकवानों की दुकानों पर लोगों की काफी भीड़ नजर आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details