राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर में 851 पर पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा - नागौर में कोरोना संक्रमण

नागौर में पिछले एक हफ्ते में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मरीज नागौर उपखंड में मिले हैं. वहीं, जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 851 पर पहुंच गया है. कोरोना महामारी के उपचार में जुटे चिकित्सकों का कहना है कि प्रवासियों के आने के बाद नागौर के लोगों के द्वारा बचाव के उपयों को नजरअंदाज करने से ही संक्रमण फिर से बढ़ रहा है.

नागौर में कोरोना संक्रमण, Nagaur News
नागौर में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

By

Published : Jul 10, 2020, 3:27 AM IST

नागौर. जिले में 5 दिनों में मिले करीब 100 कोरोना संक्रमित मरीजों के बाद आंकड़ा 851 पर पहुंच गया है. अब नागौर उपखंड और लाडनूं उपखंड क्षेत्र हॉटस्पॉट में तब्दील होते नजर आ रहे हैं. पिछले एक हफ्ते में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मरीज नागौर उपखंड में मिले हैं. यहां ताऊसर गांव, चेनार और बड़ली इलाके अब अति संवेदनशील होते जा रहे हैं. पिछले कई दिनों से इन इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं.

कोरोना महामारी के उपचार में जुटे चिकित्सकों का कहना है कि प्रवासियों के आने के बाद नागौर के लोगों के द्वारा बचाव के उपयों को नजरअंदाज करने से ही संक्रमण फिर से बढ़ रहा है. सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करना अति आवश्यक है. नागौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप बताया कि जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा अब 851 तक पहुंच चुका है. यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 233 है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 28 हजार 252 सैंपल लिए हैं. वहीं, अब तक 16 हजार 261 प्रवासियों के सैंपल लिए गए हैं. इनमें से 454 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. वर्तमान में 1656 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग है.

पढ़ें:SPECIAL: 'कानून के रखवालों' पर कोरोना का कहर, वकीलों समेत 5 हजार लोगों का रोजगार प्रभावित


नागौर के बासनी कस्बे में अब तक 2340 सैंपल लेने लिए गए हैं, जिनमें 256 कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं. इनमें से 5 की मौत हो चुकी है. 251 मरीज डिस्चार्ज होकर घर लौट चुके हैं. इनमें से 148 प्रवासी मजदूर हैं, जो मुंबई से आए हैं. वहीं, नागौर उपखंड में अब तक 5267 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 117 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे. इनमें से 64 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. वर्तमान में 53 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार जारी है. यहां 500 प्रवासी मजदूरों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 58 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

नागौर में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
लाडनूं उपखंड में अब तक 2248 सैंपल लिए जा चुके हैं. इनमें से 87 कोरोना मरीज अब तक सामने आ चुके हैं. इनमें से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है. वहीं, 32 कोरोना मरीज ठीक होने बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं वर्तमान में 54 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार जारी है. अब तक 48 प्रवासी मजदूर पॉजिटिव पाए गए हैं.नागौर जिले के जायल कस्बे से 60 कोरोना पॉजिटिव मरीज अब तक सामने आ चुके हैं, जिनमें से 42 अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. वर्तमान में 18 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार जारी है. रिया कस्बे से 41 कोरोना पॉजिटिव मरीज अब तक सामने आ चुके हैं, जिनमें से 35 अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. वर्तमान में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार जारी है.

पढ़ें:झालावाड़: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार रथों को कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

परबतसर कस्बे से 35 कोरोना पॉजिटिव मरीज अब तक सामने आ चुके हैं, जिनमें से 32 अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. वर्तमान में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार जारी है. एक की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है. डीडवाना कस्बे से 41 कोरोना पॉजिटिव मरीज अब तक सामने आ चुके हैं, जिनमें से 35 अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. वर्तमान में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार जारी है. एक की अब तक मौत हो चुकी है.

मुड़वा कस्बे से 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज अब तक सामने आ चुके हैं, जिनमें से 7 अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. वर्तमान में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार जारी है. कुचामन कस्बे से 43 कोरोना पॉजिटिव मरीज अब तक सामने आ चुके हैं, जिनमें से 23 अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. वर्तमान में 18 पॉजिटिव मरीजों का उपचार जारी है. कुचामन इलाके में अब तक 2 कोरोना मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है.

डेगाना कस्बे से 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज अब तक सामने आ चुके हैं, जिनमें से 15 अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं वर्तमान में 7 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार जारी है. अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. मकराना कस्बे से 65 कोरोना पॉजिटिव मरीज अब तक सामने आ चुके हैं, जिनमें से 46 अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. वर्तमान में 19 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार जारी है. मेड़ता कस्बे से 59 कोरोना पॉजिटिव मरीज अब तक सामने आ चुके हैं, जिनमें से 32 अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. वर्तमान में 26 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार जारी है. एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है.

नागौर जिले में दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई सहित अन्य प्रदेशों से आए 2 प्रवासियों मजदूरों को उनके आवास पर जगह नहीं होने के कारण सरकारी स्कूल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया हैं, जबकि 2503 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.

राजस्थान में गुरुवार को सामने आए 500 नए कोरोना मरीज

राजस्थान में गुरुवार को 500 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22 हजार 563 हो गई. वहीं, 24 घंटों में 9 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. अब तक 491 मरीजों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है. लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के आंकड़ों के चलते प्रदेश के रिकवरी रेट में भी कमी देखने को मिली है, जो रिकवरी रेट करीब 80 फीसदी तक पहुंच गया था, वो अब गिरकर 75 फीसदी पर आ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details